एनएचएआई ने पटना-बेतिया फोरलेन (NH-139W) के निर्माण को मंजूरी दी है. 8660.70 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 171.29 किमी लंबी सड़क से पटना से बेतिया की यात्रा महज दो घंटे में पूरी होगी.
Trending Photos
बिहार में बुनियादी ढांचे के विकास को एक नई दिशा देते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने पटना-बेतिया फोरलेन परियोजना को मंजूरी दे दी है. यह फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग NH-139W के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसकी कुल लंबाई 171.29 किमी होगी. परियोजना की अनुमानित लागत 8660.70 करोड़ रुपये है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में यह परियोजना प्रदेश की सड़क संरचना को सुदृढ़ करने और पटना को उत्तर बिहार, सीमांचल और उत्तर प्रदेश से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगी.
अब दो घंटे में पूरा होगा पटना से बेतिया का सफर
फोरलेन के निर्माण से पटना से बेतिया की यात्रा में लगने वाला समय पांच घंटे से घटकर महज दो घंटे हो जाएगा. यह सड़क पटना, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिलों को जोड़ेगी, जिससे इन इलाकों के लोगों को राहत मिलेगी. साथ ही, औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा.
पांच सेक्टरों में बंटा फोरलेन प्रोजेक्ट
इस परियोजना को पांच प्रमुख सेक्टरों में विभाजित किया गया है, ताकि निर्माण कार्य को सुचारू और चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा सके. आइए जानते हैं इन सेक्टरों की स्थिति:
1. बकरपुर से मानिकपुर (38.814 किमी) – निर्माण कार्य प्रगति पर.
2. मानिकपुर से साहेबगंज (44.650 किमी) – स्वीकृत.
3. साहेबगंज से अरेराज (38.362 किमी) – टेंडर प्रक्रिया जारी.
4. अरेराज से बेतिया (40.580 किमी) – टेंडर प्रक्रिया जारी.
5. दीघा-बकरपुर छह लेन पुल (4.5 किमी) – स्वीकृत.
परियोजना से होंगे कई फायदे
इस फोरलेन परियोजना से कई फायदे देखने को मिलेंगे, जिनमें प्रमुख हैं:
- पटना से बेतिया का सफर महज 2 घंटे में पूरा होगा.
- जेपी सेतु पर वाहनों का दबाव कम होगा, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी.
- उत्तर बिहार और सीमांचल के लिए एक वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होगा.
- व्यापारिक और औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, जिससे क्षेत्रीय आर्थिक विकास होगा.
स्पर कनेक्टिविटी भी होगी विकसित
फोरलेन निर्माण के साथ-साथ कोन्हुआ (दरीहारा) से एनएच-722 तक 18 किमी लंबी स्पर कनेक्टिविटी भी बनाई जाएगी. इससे आसपास के इलाकों को मुख्य सड़क मार्ग से जोड़ने में सुविधा होगी. यह कनेक्टिविटी ग्रामीण क्षेत्रों को भी सड़क विकास के लाभ से जोड़ने का कार्य करेगी.
एनएचएआई ने दी कार्य में तेजी की हिदायत
एनएचएआई की मंजूरी के बाद निर्माण कार्य में तेजी आई है. बकरपुर से मानिकपुर सेक्टर में निर्माण कार्य जोरों पर है. अधिकारियों का कहना है कि परियोजना को समय पर पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. एक बार फोरलेन तैयार होने के बाद यह उत्तर बिहार और पटना के बीच यातायात की रीढ़ बनेगा.
विकास मॉडल को मिलेगी मजबूती
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास मॉडल के तहत पटना-बेतिया फोरलेन का निर्माण प्रदेश में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करेगा. इस परियोजना से पटना और पश्चिम चंपारण के बीच आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक जुड़ाव और भी सशक्त होगा.
यह भी पढ़ें- बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव, सीएम नीतीश ने की कई दूरदर्शी पहल
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!