ऐड फिल्म मेकर और समाजसेवी मनप्रीत कौर को 'वीमेन प्रेस्टीज अवार्ड' से सम्मानित, सामाजिक योगदान के लिए मिली सराहना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2648854

ऐड फिल्म मेकर और समाजसेवी मनप्रीत कौर को 'वीमेन प्रेस्टीज अवार्ड' से सम्मानित, सामाजिक योगदान के लिए मिली सराहना

प्रसिद्ध ऐड फिल्म मेकर और समाजसेवी मनप्रीत कौर को 16 फरवरी 2025 को दिल्ली में आयोजित एक समारोह में "वीमेन प्रेस्टीज अवार्ड" से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें उनके सामाजिक संदेश देने वाली विज्ञापनों और लघु फिल्मों के लिए दिया गया.

Ad film maker and social worker Manpreet Kaur honored with Women Prestige Award

प्रसिद्ध ऐड फिल्म मेकर और समाजसेवी मनप्रीत कौर को उनके सामाजिक और राष्ट्रनिर्माण में महत्वपूर्ण योगदान के लिए 16 फरवरी 2025 को दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में "वीमेन प्रेस्टीज अवार्ड" से सम्मानित किया गया. यह सम्मान लायंस क्लब और "नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन" द्वारा आयोजित समारोह में प्रदान किया गया, जिसमें देश-विदेश की कई प्रतिष्ठित महिलाओं को उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया.

fallback

सम्मानित अतिथियों की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम
इस सम्मान समारोह में कई गणमान्य हस्तियों की उपस्थिति देखी गई. मनप्रीत कौर को यह पुरस्कार क्रोएशियाई दूतावास के डिप्लोमेटिक काउंसलर ब्रानिमीर फॉक्स, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के डॉ. देवरथ, वरिष्ठ पत्रकार नवीन कुमार, लायंस क्लब दिल्ली वेज के अध्यक्ष गौरव गुप्ता और सदस्य दीपक गोयल द्वारा प्रदान किया गया. कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक गुप्ता और अनुज अग्रवाल सहित कई अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति भी उपस्थित रहे.

fallback

सकारात्मक सामाजिक संदेशों की अग्रदूत
मनप्रीत कौर लंबे समय से ऐड फिल्म मेकिंग और समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं. उनकी कोशिश रहती है कि उनके द्वारा बनाई गई प्रत्येक विज्ञापन फिल्म या लघु फिल्म में समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश जरूर हो. उन्होंने समाज में व्याप्त विभिन्न समस्याओं और बुराइयों को उजागर करने के लिए अपने रचनात्मक कौशल का उपयोग किया है. उनकी फिल्मों में सामाजिक चेतना और बदलाव का स्पष्ट संदेश देखने को मिलता है.

fallback

"थूक मत" फिल्म को प्रधानमंत्री मोदी ने सराहा
मनप्रीत कौर द्वारा बनाई गई सामाजिक संदेशपरक फिल्म "थूक मत" को देशभर में काफी सराहना मिली थी. इस फिल्म ने सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी और थूकने की समस्या पर प्रहार किया था. फिल्म की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सराहा और स्वच्छता अभियान के तहत इसकी प्रशंसा की. उनकी इस फिल्म ने समाज में स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.  

सम्मान से बढ़ा आत्मविश्वास
"वीमेन प्रेस्टीज अवार्ड" मिलने के बाद मनप्रीत कौर ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उनके लिए बेहद खास है. उन्होंने कहा, "मेरे प्रयासों को समाज और देश की ओर से इस तरह की सराहना मिलना मेरे लिए गर्व की बात है. यह मुझे और भी प्रेरित करेगा कि मैं अपनी आने वाली फिल्मों में सामाजिक मुद्दों को उठाकर जागरूकता फैलाती रहूं."  

समाजसेवा और फिल्म मेकिंग का अनूठा संगम
मनप्रीत कौर का मानना है कि ऐड फिल्म मेकिंग सिर्फ व्यवसायिक उद्देश्य तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि इसका उपयोग समाज में जागरूकता लाने और सकारात्मक बदलाव की प्रेरणा देने के लिए भी किया जाना चाहिए. उनकी अधिकांश लघु फिल्में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित होती हैं.  

भविष्य की योजनाएं
मनप्रीत कौर ने भविष्य में भी इसी दिशा में काम करते रहने की प्रतिबद्धता जताई. उन्होंने बताया कि उनकी आगामी फिल्में पर्यावरण संरक्षण, बाल श्रम और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर केंद्रित होंगी. वे मानती हैं कि फिल्में समाज को बदलने का एक प्रभावी माध्यम हैं, और उन्हें खुशी है कि उनके काम को पहचान मिल रही है.

यह भी पढ़ें- बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव, सीएम नीतीश ने की कई दूरदर्शी पहल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news