नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में बिहार के कई लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की.
Trending Photos
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात हुए भगदड़ हादसे में कई लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए. इस घटना से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, "इस हादसे में बिहार के लोगों की मौत की खबर से मन व्यथित है. मृतकों के परिवार को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से दिए जाएंगे." मुख्यमंत्री कार्यालय ने बयान जारी कर यह जानकारी दी.
बिहार के उपमुख्यमंत्री ने जताया दुख
इस दुखद घटना पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने कहा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई यह घटना दिल दहला देने वाली है. मैं मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले."
घटना पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू
इस घटना को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "यह हादसा केंद्र सरकार की लापरवाही को उजागर करता है. रेलवे प्रशासन की असफलता साफ दिखाई दे रही है. ऐसे में रेल मंत्री को नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए."
प्रशासनिक व्यवस्था पर उठे सवाल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्टेशन पर सुरक्षा प्रबंधन पूरी तरह से विफल रहा. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल नहीं था, जिससे भगदड़ की स्थिति बनी. यात्रियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जबकि मौके पर अफवाहें भी आग में घी का काम कर रही थीं.
मृतकों की पहचान
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वालों में अधिकतर बिहार के निवासी हैं, जो कामकाज के सिलसिले में दिल्ली आए थे या ट्रेन पकड़ने स्टेशन पहुंचे थे. प्रशासन ने मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचित कर दिया है. साथ ही, बिहार सरकार की ओर से मुआवजा प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी.
भविष्य के लिए उठाए जाएंगे कदम
रेलवे प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. अधिकारियों ने बताया कि भीड़ नियंत्रण के लिए तकनीकी उपाय किए जाएंगे और रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा. बिहार सरकार ने भी रेलवे से आग्रह किया है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं.
इनपुट एजेंसी- भाषा
यह भी पढ़ें- बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव, सीएम नीतीश ने की कई दूरदर्शी पहल
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!