Lalu Yadav News: नई दिल्ली भगदड़ पर लालू यादव ने रेल मंत्री से मांगा इस्तीफा, कुंभ पर दिया विवादित बयान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2648328

Lalu Yadav News: नई दिल्ली भगदड़ पर लालू यादव ने रेल मंत्री से मांगा इस्तीफा, कुंभ पर दिया विवादित बयान

Lalu Yadav News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर लालू यादव ने कहा कि रेल मंत्री को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. महाकुंभ को लेकर राजद अध्यक्ष ने कहा कि कुंभ मेला फालतू है.

लालू यादव

Lalu Yadav On New Delhi Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर सियासत गरम हो गई है. राजद अध्यक्ष लालू यादव ने इस घटना पर दुख जताते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा मांगा है. लालू यादव ने कहा कि बहुत दुखद घटना घटी है. यह रेलवे के कुप्रबंध के कारण इतने लोगों की मृत्यु हुई है. मुझे काफी अफसोस है. उन्होंने कहा कि रेल मंत्री को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. राजद अध्यक्ष ने इस दौरान महाकुंभ को लेकर भी विवादित टिप्पणी कर दी. महाकुंभ को लेकर लालू यादव ने कहा कि कुंभ मेला फालतू है. इसका क्या मतलब है? उनकी इस टिप्पणी पर सियासत देखने को मिल सकती है.

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी एनडीए सरकार पर हमला किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था एवं भगदड़ के कारण हुई असामयिक मौतों से मन व्यथित है. इतने सरकारी संसाधनों के बावजूद भगदड़ में श्रद्धालुओं की जाने जा रही है तथा डबल इंजन सरकार इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की लीपापोती कर PR करने में व्यस्त है. आमजनों व श्रद्धालुओं की बजाय सरकार का ध्यान मीडिया प्रबंधन, VIP लोगों की सुविधा और उनकी व्यवस्था तक ही सीमित है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्मों को शांति प्रदान करने तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं. ॐ शांति ॐ.

ये भी पढ़ें- पटना जंक्शन पर भी महाकुंभ जाने वालों का हुजूम, कहीं हो न जाए नई दिल्ली जैसा हादसा!

बता दें कि इस घटना में बिहार के 9 लोगों की मौत हो गई है. छपरा के रहने वाला पप्पू गुप्ता घटना के वक्त वहीं पर थे. उनके अनुसार, भीड़ काफी होने के कारण भगदड़ मचने से कम से कम 50 लोगों की मौत हुई है, जिसमें अधिकतर लोग संपूर्ण क्रांति से बिहार आने वाले यात्री हैं. वहीं इस दुखद घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है और मृतक के परिजनों एवं घायलों के लिए मुआवजा की घोषणा की है. सीएम नीतीश कुमार ने एक्स पर लिखा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है. इस घटना में बिहार के रहने वाले मृतकों के आश्रितों को 02 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान एवं घायलों को 50 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने का निर्देश दिया है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news