Hazaribagh News: झारखंड के हजारीबाग में बीती रात चोरों द्वारा एटीएम मशीन के कमरे के शटर को कटर मशीन से काट चोरी करने का प्रयास किया गया है, चोरों की सभी गतिविधियां वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Trending Photos
Hazaribagh Crime News: झारखंड के हजारीबाग जिले में चोरों द्वारा बीती रात एटीएम मशीन के कमरे के शटर को काटकर चोरी करने का प्रयास किया गया है. यह मामला हजारीबाग के टाटीझरिया थाना क्षेत्र के झरपो का है, जहां विजय कुमार के घर में संचालित एसबीआई बैंक के एटीएम के कमरे के शटर को रात में कटर मशीन से काटकर चोरी करने का प्रयास किया गया है. सुबह सूचना मिलते पर टाटीझरिया थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी और बैंक के अधिकारी आनन-फानन में झरपो पहुंचे. प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह विजय कुमार के परिजनों ने देखा कि एटीएम के कमरे का शटर आधा ऊपर था और नीचे में एटीएम में लगे दोनों ताला को काटकर वहीं छोड़ दिया गया था.
ये भी पढ़ें: पटना जंक्शन पर बड़ा हादसा, 25 हजार वोल्ट करंट की चपेट में आया युवक, जिंदा जलकर मौत
विजय कुमार के पुत्र चंदन कुमार ने इसकी जानकारी एसबीआई झरपो के शाखा प्रबंधक विवेक कुमार को दिया और शाखा प्रबंधक ने तुरंत इस घटना की जानकारी टाटीझरिया थाना प्रभारी को दिया. सूचना मिलने के बाद टाटीझरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस एटीएम और आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखकर जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: प्रशासन की लापरवाही का खौफनाक मंजर! हाइवा का कहर, बाइक सवार महिला समेत 2 की मौत
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार सफेद रंग के चार पहिये वाहन से पांच नकाबपोश व्यक्ति एटीएम के पास रुक कर सबसे पहले लाइट के तार को काटता है और उसके बाद सीसीटीवी कैमरे के साथ छेड़छाड़ करता है. उसके बाद अपने वाहन से गैस सिलेंडर के माध्यम से एटीएम के कमरे का शटर का ताला काटकर अंदर प्रवेश करता है. अंदर जाने के बाद चोर तुरंत बाहर आकर गाड़ी में बैठकर फरार हो जाता है. चोरों की ये गतिविधियां सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई. थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया कि इस घटना में शामिल लोग जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
इनपुट - यादवेंद्र मुन्नू
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!