New Delhi Stampede: नई दिल्ली भगदड़ मामले पर बरसे तेजस्वी यादव, बोले- डबल इंजन की सरकार लीपापोती करने...
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2648123

New Delhi Stampede: नई दिल्ली भगदड़ मामले पर बरसे तेजस्वी यादव, बोले- डबल इंजन की सरकार लीपापोती करने...

Tejashwi Yadav News: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस भगदड़ को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भगदड़ में श्रद्धालुओं की जाने जा रही है और सरकार लीपापोती करके ने अपना पीआर करने में व्यस्त है.

तेजस्वी यादव

Tejashwi Yadav On New Delhi Stampede: शनिवार (15 फरवरी) की रात को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में करीब 18 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इस भगदड़ को लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है. इसी कड़ी में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी एनडीए सरकार पर हमला किया है. तेजस्वी ने इस घटना पर दुख जताते हुए रेलवे स्टेशन पर की गई व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठाए हैं. तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भगदड़ में श्रद्धालुओं की जाने जा रही है और सरकार लीपापोती करके ने अपना पीआर करने में व्यस्त है.

तेजस्वी ने एक्स पर लिखा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था एवं भगदड़ के कारण हुई असामयिक मौतों से मन व्यथित है. इतने सरकारी संसाधनों के बावजूद भगदड़ में श्रद्धालुओं की जाने जा रही है तथा डबल इंजन सरकार इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की लीपापोती कर PR करने में व्यस्त है. आमजनों व श्रद्धालुओं की बजाय सरकार का ध्यान मीडिया प्रबंधन, VIP लोगों की सुविधा और उनकी व्यवस्था तक ही सीमित है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्मों को शांति प्रदान करने तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं. ॐ शांति ॐ.

ये भी पढ़ें- नई दिल्ली स्टेशन की भगदड़ में बिहार के 9 लोगों की मौत, यात्रियों ने किया बड़ा खुलासा

बता दें कि शनिवार (15 फरवरी) की रात को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 पर भारी भीड़ होने के चलते भगदड़ मच गई थी. इस घटना में करीब 18 लोगों की मौत हो गई. एक कुली ने बताया कि अचानक ट्रेन का प्लेटफार्म बदलने से यह हादसा हुआ. उसके मुताबिक, पहले 12 नंबर प्‍लेटफॉर्म पर आने वाली थी लेकिन बाद में यह अनाउंस किया गया कि ट्रेन 16 नंबर प्‍लेटफॉर्म पर आएगी, जिसके करण यह भगदड़ मची. हालांकि दिल्‍ली पुलिस की थ्‍योरी से उनका बयान मैच नहीं खाता है. इस घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजन को खोया है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’’ उन्होंने कहा कि प्राधिकारी इस स्थिति से प्रभावित सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं. 

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news