Motihari News: एसएसबी की नजर पड़ते ही तस्करों ने लड़कियों को अपना रिश्तेदार बताया, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने कबूल किया कि वे लड़कियों को बेचने का काम करते थे. ये तस्कर लड़कियों को यूपी में बेंचने के लिए ले जा रहे थे.
Trending Photos
Motihari Nepali Girls Trafficking: बिहार के मोतिहारी से मानव तस्करी का मामला सामने आया है. भारत-नेपाल बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (SSB) ने शनिवार (15 फरवरी) को दो नेपाली लड़कियों का रेस्क्यू किया. घटना रक्सौल की है. सुरक्षाबलों ने इस दौरान 5 मानव तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, एसएसबी की 47वीं बटालियन ने रक्सौल इलाके में एक स्कॉर्पियो गाड़ी से नेपाल की 2 लड़कियों को यूपी ले जा रहे 7 मानव तस्करों को पकड़ा है. ये तस्कर लड़कियों को यूपी में बेंचने के लिए ले जा रहे थे.
जानकारी के मुताबिक, मानव तस्करों ने इन लड़कियों को इंची टेप से नाप की और फिर उनका वीडियो बनाया. इसके बाद इस वीडियो को अपने अलाकमान को भेजा. फिर लड़कियों को बिहार के छपरा में लक्ष्मी पूजा पर बैठने के बहाने नेपाल से रक्सौल बुलाया. व्हाट्सएप पर पहले ही लड़कियों की फोटो और अन्य जानकारी भेजी गई थी और ऑनलाइन पैसे मंगवाए गए थे. रक्सौल आने के बाद नेपाली लड़कियों को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर ले जाने की तैयारी थी. लड़कियों ने बताया कि उनका वीडियो बनाकर दिनेश साह को भेजा गया था.
ये भी पढ़ें- सरकारी नौकरी लगते ही पति ने पत्नी को मार डाला, औरंगाबाद में आग की तरह फैली ये खबर
एसएसबी की नजर पड़ते ही तस्करों ने लड़कियों को अपना रिश्तेदार बताया, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने कबूल किया कि वे लड़कियों को बेचने का काम करते थे. इस गिरोह में 2 महिलाएं और 5 पुरुष शामिल हैं, जो लड़कियों को बहला-फुसलाकर शादी और नौकरी का झांसा देकर तस्करी करते थे. इस रैकेट का सरगना अभी फरार है, लेकिन पुलिस उसकी तलाश कर रही है. लड़कियों ने बताया इन लोगों ने पूजा पर बैठने के लिए पहले हमारा शरीर का इंची टेप से नापी करते हुए वीडियो बनाया.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!