Nalanda News: बिहार के नालंदा जिले में धान अधिप्राप्ति विपणन वर्ष 2024-25 का समापन हो चुका है. जानकारी के मुताबिक, 15 दिसंबर 2024 से 15 फरवरी 2025 तक धान अधिप्राप्ति विपणन वर्ष का काम चला.
Trending Photos
Nalanda News: बिहार के नालंदा जिले में धान अधिप्राप्ति विपणन वर्ष 2024-25 का समापन हो चुका है. जानकारी के मुताबिक, 15 दिसंबर 2024 से 15 फरवरी 2025 तक धान अधिप्राप्ति विपणन वर्ष का काम चला. इस दौरान पूरे नालंदा जिले में पैक्सो के द्वारा धान अधिप्राप्ति की गई. अगर बात बिहार शरीफ प्रखंड के मैघी नगमा पंचायत की करें तो मेघी नगमा पंचायत में धान अधिप्राप्ति विपणन वर्ष के दौरान 5460 क्विंटल धान की अधिप्राप्ति हुई. दीपनगर उम्मेदनगर मैघी नगमा और अमरपुरा से कुल 62 किसानों से 5460 क्विंटल धान की अधिक प्राप्ति हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: बेतिया में देह व्यापार के बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश, नाबालिग लड़कियां बरामद
पैक्स अध्यक्ष शिवचरण प्रसाद ने बताया कि अपने संसाधन से जमा के विरुद्ध ओवरड्राफ्ट लेकर धान की अधिप्राप्ति की गई है. जबकि बाकी पंचायत में पैक्स अध्यक्ष सीसी लोन लेकर धान की आधी प्राप्ति करते हैं. 40 किसानों से धान अधिप्राप्ति के बाद 85 लख रुपए का भुगतान किसानों के खाते में किया जा चुका है, शेष 22 किसानों को 42 लाख राशि का भुगतान की प्रक्रिया चल रही है. पैक्स अध्यक्ष शिक्षण प्रसाद ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य 2300 प्रति क्विंटल है.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ की आस्था बनी रेलवे के लिए चुनौती: पटना, बक्सर, बेगूसराय में बेकाबू भीड़
जिसमें 25 अतिरिक्त गनी बैग के लिए लिया जाता है. मेघी नगमा पंचायत में निर्धारित लक्ष्य का सत प्रतिशत अधिप्राप्ति हो चुका है. वहीं सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य और समय पर धान अधिप्राप्ति हो जाने से किसानों के चेहरे पर खुशियां भी देखी गई. पैक्स अध्यक्ष ने मेघी नगमा पंचायत की नालंदा जिले का अव्वल पैक्स होने का दावा किया है.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, संगम में लगाई आस्था की डुबकी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!