Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत केस में 19 फरवरी को बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. उनके पिता ने न्याय की उम्मीद जताई और कहा कि पांच साल की पीड़ा के बाद अब सुकून तभी मिलेगा जब दोषी पकड़ा जाएगा.
Trending Photos
बॉम्बे हाई कोर्ट में 19 फरवरी को सुशांत सिंह राजपूत मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई होने जा रही है. यह सुनवाई सुशांत के परिवार और उनके फैंस के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इस मामले में पिछले पांच वर्षों से जांच चल रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया है.
पिता के.के. सिंह को कोर्ट से उम्मीदें
सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के. सिंह ने मीडिया से बात करते हुए अपनी उम्मीदें जाहिर कीं. उन्होंने कहा, "हमें इस बार पूरा भरोसा है कि कोर्ट का फैसला सही आएगा और जल्दी आएगा." उन्होंने सीबीआई की जांच पर भी सवाल उठाए और कहा कि उन्हें जांच एजेंसी से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन समय पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. अब जब मामला अदालत में है, तो उन्हें न्याय की आस है.
महाराष्ट्र सरकार पर भरोसा
के.के. सिंह ने महाराष्ट्र सरकार को लेकर सकारात्मक रुख अपनाया है. उन्होंने कहा कि मौजूदा मुख्यमंत्री से उन्हें काफी उम्मीदें हैं और सरकार ने बिना किसी मांग के ही अपनी ओर से जरूरी कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा, "हमें सरकार से कोई विशेष मांग नहीं है. जो जरूरी था, वह सरकार ने खुद ही कर दिया है."
पांच साल का दर्द और न्याय की प्रतीक्षा
सुशांत सिंह राजपूत की मौत को पांच साल होने वाले हैं, लेकिन उनके पिता का कहना है कि उन्हें अब तक केवल तकलीफ का सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा, "बीते पांच साल से तकलीफ ही तकलीफ है. अब सुकून तभी मिलेगा जब दोषी पकड़ा जाएगा." उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता और कोर्ट से उन्हें सच सामने आने की उम्मीद है.
फिल्म इंडस्ट्री का समर्थन
जब उनसे फिल्म इंडस्ट्री से मिले समर्थन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि कई फिल्मी हस्तियों ने उनसे संपर्क किया और मदद की पेशकश की. कुछ लोग उनके घर भी आए, लेकिन असल में कोई ठोस मदद नहीं मिली. उन्होंने कहा, "लोगों ने वादा किया, लेकिन कुछ हुआ नहीं."
क्या है मामला?
14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. पुलिस की प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या करार दिया गया, लेकिन परिवार और फैंस ने इसे हत्या बताया. सोशल मीडिया पर #JusticeForSushantSinghRajput नामक मुहिम ने जोर पकड़ा और मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई. जांच में रिया चक्रवर्ती समेत कुछ अन्य लोगों पर शक की सुई घूमी, और ड्रग एंगल भी सामने आया.
पांच साल की जांच के बाद भी सच्चाई पर से पर्दा नहीं उठ सका है. अब 19 फरवरी को बॉम्बे हाई कोर्ट में होने वाली सुनवाई से परिवार और फैंस को न्याय की आस है.
यह भी पढ़ें- दरभंगा में स्कॉर्पियो ने दो लोगों को कुचला, हादसे की खबर सुनकर ड्राइवर के भाई की मौत
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!