Bihar Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर आ रहे हैं, जहां वो किसान सम्मान निधि का वितरण करेंगे. पीएम मोदी के भागलपुर दौरे को लेकर विपक्ष कई सवाल खड़ा कर रहा है.
Trending Photos
Bihar Politics: पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर आ रहे हैं, जहां वो किसान सम्मान निधि का वितरण करेंगे. विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर दौरे को लेकर सवाल खड़ा करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी बिहार को चुनावी दृष्टिकोण से देखती है, जबकि सत्ता पक्ष विपक्ष के इन बयानों पर पलटवार कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर दौरे पर आ रहे हैं, लेकिन आरजेडी इस पर सवाल खड़ा कर रही है कि जहां-जहां चुनाव होता है, वहां राजनीतिक लाभ के लिए प्रधानमंत्री पहुंचते हैं, लेकिन बिहार को वह लाभ नहीं मिलता जितना यहां की जनता इनपर भरोसा करके सांसद दिल्ली भेजी है. आरजेडी ने सवाल उठाया कि बजट में भी बिहार के साथ छलावा हुआ है. सौ किलोमीटर के दायरे में दुनिया में कही भी चार एयरपोर्ट नहीं है, लेकिन हर बजट में यही राग अलापते हैं. राशि की घोषणा नहीं करती है बीजेपी की सरकार, पुरानी बातों को ही दुहराती रहती है.
ये भी पढ़ें: जान पर खेलकर कई लोगों को था बचाया, अब पिंटू को राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित
आरजेडी के बयान पर जेडीयू और बीजेपी ने पलटवार किया है. जेडीयू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के हित के लिए आ रहे हैं, उनसे जमीन लिखवाने नहीं आ रहे हैं, जैसा आरजेडी करती है. वहीं, बीजेपी ने कहा कि प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत नहीं है कि केंद्र ने बिहार को क्या क्या दिया है.
ये भी पढ़ें: सरकारी नौकरी लगते ही पति ने पत्नी को मार डाला, औरंगाबाद में आग की तरह फैली ये खबर
विपक्ष प्रधानमंत्री के दौरे पर सवाल खड़ा करते हुए कह रही है कि जब पीएम यहां आ रहे हैं, तो कई सवाल है जिसका जवाब मिलना चाहिए. दूसरी ओर सत्ता पक्ष कह रही है कि विपक्ष को चिंता सता रही है क्योंकि ये टैक्स चुराने वाले लोग है और भ्रष्टाचार के लिए जाने जाते हैं. इनकी परेशानी यही है. पीएम के बिहार दौरे को लेकर राजनीतिक पार्टियों की बयानबाजी तेज है. बिहार में चुनावी वर्ष है 2025 और इसको लेकर राजनीतिक सरगर्मी भी अब तेज होने लगी है.
इनपुट - रजनीश
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!