मुजफ्फरपुर में पुलिस गाड़ी में हथकड़ी पहने आरोपी का रील बनाने और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया.
Trending Photos
सोशल मीडिया पर रील बनाने का जुनून अब कानून और सुरक्षा व्यवस्था को भी चुनौती देने लगा है. बिहार के मुजफ्फरपुर से ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक आरोपी ने हथकड़ी पहने हुए रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर फैल गया, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मामला मिठनपुरा थाना क्षेत्र का है, जहां दो युवकों को अदालत में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था. इस दौरान पुलिस गाड़ी में हथकड़ी लगाए एक युवक ने रील बनाई और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
पुलिस गाड़ी में पानी पीते हुए बनाया वीडियो
वायरल वीडियो में देखा गया कि पुलिस गाड़ी अदालत की ओर जा रही है और रास्ते में गाड़ी रोककर एक आरोपी को पानी पिलाया जाता है. इसी दौरान वीडियो रिकॉर्ड किया गया और रील बना दी गई. हथकड़ी में बंधे युवक का यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आरोपी को न तो पुलिस का डर था और न ही जेल जाने की चिंता.
सिटी एसपी ने दिए जांच के आदेश
मामला सामने आने के बाद मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि यह घटना गंभीर है और इसमें लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस विभाग के लिए यह घटना शर्मनाक है, क्योंकि यह सवाल उठाता है कि पुलिस कस्टडी में ऐसा वीडियो कैसे बनाया गया.
सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया
वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ लोगों ने इसे सुरक्षा में चूक बताया, तो कुछ ने इसे कानून का मजाक उड़ाने की हरकत करार दिया. कई यूजर्स ने सवाल किया कि पुलिस की मौजूदगी में वीडियो कैसे बनाया गया और इसे पोस्ट करने की अनुमति कैसे मिली.
पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस गाड़ी में रील बनाना और उसे पोस्ट करना यह दर्शाता है कि सुरक्षा व्यवस्था में कहीं न कहीं लापरवाही हुई है. अब देखना होगा कि जांच के बाद पुलिस किन अधिकारियों पर कार्रवाई करती है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं.
यह भी पढ़ें- दरभंगा में स्कॉर्पियो ने दो लोगों को कुचला, हादसे की खबर सुनकर ड्राइवर के भाई की मौत
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!