Aurangabad News: बिहार के औरंगाबाद जिले में दहेज की खातिर एक विवाहिता को उसके ससुराल वाले और पति ने मौत के घाट उतार दिया है, साथ ही साक्ष्य छुपाने की आर में शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Trending Photos
Bihar Crime News: औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में दहेज की खातिर एक विवाहिता की हत्या कर दिए जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यह घटना रफीगंज थाना क्षेत्र के कोटवारा गांव की है, जहां मृतिका के मायके वालों ने बताया कि उन्होंने 3 वर्ष पूर्व 22 वर्षीय मृतका शिवानी की शादी कोटवारा के संतोष साव से की थी और तभी से दहेज की मांग करके उसे ससुरालियों द्वारा प्रताड़ित किया जाता था. इस बीच संतोष की रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी लग गई और फिर तेवर बदलते हुए मृतका और उनके परिजनों से संतोष द्वारा 10 लाख रुपयों की मांग की जाने लगी. जब मायके वालों ने लड़की के पति की मांग पूरी नहीं की, तब सबों ने मिलकर शिवानी की बड़ी ही बेरहमी से न सिर्फ हत्या कर दी बल्कि साक्ष्य छुपाने की नीयत से चोरी छुपे उसके शव का दाह संस्कार भी कर दिया.
ये भी पढ़ें: ये है राज्य का सबसे प्राचीन हिंदू मंदिर, जहां देवी की इस स्वरूप की होती हैं पूजा
जब मृतका के परिजनों को इस घटना की सूचना मिली तो वे भागे दौड़े बेटी के ससुराल पहुंचे, लेकिन उन्हें अपनी बेटी के अंतिम दर्शन भी नसीब नहीं हो सका. बाद में मायके वालों ने रफीगंज थाने में इस मामले की एक लिखित शिकायत दर्ज करवा दी और पुलिस से सभी आरोपियों को कड़ी सजा दिलवाए जाने की न्याय की मांग की.
ये भी पढ़ें: पटना वासियों का बचेगा पेट्रोल का खर्चा! लास्ट स्टेज में मेट्रो की पटरियों का काम
इधर पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड दर्ज कर लिया है और इस मामले के मुख्य नामजद आरोपियों में से एक मृतका के ससुर पन्ना साव को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. इस मामले में एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि अन्य 4 नामजद अभियुक्तों पर भी अनुसंधान के बाद कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
इनपुट - मनीष कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!