Bagaha Latest News: नवजात शिशु को सड़क किनारे छोड़ बाइक सवार माता-पिता फरार हो गए. एक स्थानीय दम्पति की तत्परता ने मासूम की जान बचाई. मधुबनी दहवा PHC मासूम पहुंचाई गईं.
Trending Photos
Bagaha News: बगहा धनहा थाना क्षेत्र के दौनाहा में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. हालांकि, स्थानीय दम्पति की नजर पड़ते ग्रामीणों के सहयोग और चिकित्सक की तत्परता से मासूम की जान बची है. यहां बाइक सवार कलयुगी माता-पिता की तरफ से नवजात शिशु को सड़क किनारे कचरा में फेंक दिया गया. नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे एक स्थानीय व्यक्ति ने उसे गोद में उठा लिया और तुरंत इसकी सूचना 112 नंबर डायल क़र पुलिस को दी. लिहाजा, सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नवजात को प्राथमिक इलाज के लिए मधुबनी दहवा अस्पताल में भर्ती कराया गया.
डॉक्टरों ने मासूम के स्वास्थ्य जांच करने के बाद उसे बगहा अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. इधर, मासूम बच्चे को पाने वाले दम्पति नें उसे अपनाने की इच्छा जताई है, क्योंकि जिस व्यक्ति ने नवजात को सबसे पहले देखा और बचाया, उसने उसे अपनाने की इच्छा जाहिर की है. हालांकि, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद ही नवजात शिशु को किसी को सौंपा जाएगा.
यह भी पढ़ें:16 फरवरी को अचानक दिल्ली आ रहे हैं सीएम नीतीश, इस बड़े नेता से करेंगे मुलाकात
बता दें कि धनहा थाना क्षेत्र के दौनाहा में फेंकी गईं नवजात का कसूर सिर्फ़ इतना है कि वह बेटी है. लिहाजा, इस मासूम बच्ची को अब सुधई कुशवाहा के परिवार में लोग उसे अपनाने समेत उसके लालन पालन की इच्छा जता रहे हैं, लेकिन सवाल हमारे समाज से है. ये भेदभाव कब तक चलेगा...! कब तक बेटियां महफूज नहीं रहेंगी. क्या बेटियों कों जन्म लेने की ऐसे ही कलयुगी माता पिता उन्हें सज़ा देते रहेंगे या सरकार और प्रशासन ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें कानून के तहत दंडित भी करेगा ताकि फिर कोई दूसरे दम्पति बेटी जनने पर ऐसी हिमाकत करने की न सोंचे!
यह भी पढ़ें:हिंदी पट्टी वाले लालू-तेजस्वी कैसे डील कर पाएंगे कांग्रेस के कन्नड़ वाले अल्लावरु से
इनपुट: इमरान अजीज
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!