Begusarai News: बिहार के बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों के द्वारा जमकर हंगामा किया गया है, ट्रेन का दरवाजा अंदर से नहीं खुलने पर नाराज रेल यात्रियों ने ट्रेन में जमकर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है.
Trending Photos
Begusarai News: बिहार के बेगूसराय जिले के बखरी सलौना स्टेशन पर रेल यात्रियों ने जमकर हंगामा किया है. ट्रेन का दरवाजा नहीं खुलने से नाराज रेल यात्रियों ने जमकर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है. तोड़फोड़ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि सभी रेलयात्री सलौना स्टेशन पर महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर खड़े थे. तभी ट्रेन में पहले से मौजूद यात्रियों ने सलौना स्टेशन पर भीड़ को देख गेट अंदर से बंद कर लिया, जिससे गुस्साए स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने रात में जमकर हंगामा मचाया है. जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. घटना 14603 अप जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन की है. बताया जा रहा है कि जनसाधारण एक्सप्रेस रात 7 बजकर 45 मिनट में सलौना स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर आई. स्टेशन पर इस ट्रेन में चढ़ने के लिए 300 से भी अधिक पैसेंजर पहले से खड़े थे. ट्रेन स्टेशन पर रुकी तो अंदर भी यात्रियों की काफी भीड़ थी और उन लोगों ने गेट ट्रेन के अंदर से बंद कर लिया था.
ये भी पढ़ें: ये है राज्य का सबसे प्राचीन हिंदू मंदिर, जहां देवी की इस स्वरूप की होती हैं पूजा
स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने जब गेट खोलने का प्रयास किया तो गेट नहीं खुला, इसके बाद अंदर बैठे यात्रियों से गेट खोल देने की गुहार लगाई गई, लेकिन किसी ने नहीं सुना. इसके बाद स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने ईंट लेकर गेट का शीशा तोड़ दिया और टूटे शीशे से कुछ लोग अंदर गए. जबकि एक बोगी के गेट पर लोग बाहर लटक गए, ताकि हसनपुर में ट्रेन रुकने पर किसी तरह अंदर जा सकें. दो बोगी खुला भी तो उसमें अत्यधिक भीड़ रहने के कारण कुछ लोगों को महज लटकने का मौका मिला.
इसी बीच 2 मिनट स्टॉपेज के बाद ट्रेन जब खुल गई तो लोग काफी आक्रोशित हो गए और स्टेशन पर भी तोड़फोड़ की. जानकारी के अनुसार, करीब 200 यात्रियों ने अपना टिकट कैंसिल कराया है. वहीं, टिकट वापसी के पैसे को लेकर स्टेशन पर भीड़ लगी रही, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा रहा है कि ट्रेन खुलने के बाद स्टेशन पर हंगामा करने बाद टिकट वापसी के लिए भी काउंटर पर भीड़ लगी हुई है.
ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार सोकर जगे भी नहीं थे! पटना में गोलीबारी हो गई, 2 की हालत नाजुक
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद रेल पुलिस का कहना है कि इस वीडियो के आधार पर लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान लोगों ने बताया है कि प्रयागराज जाने के लिए लोगों की काफी भीड़ थी और अंदर से ट्रेन का दरवाजा नहीं खोला गया, जिससे लोग आकर्षित हो गए और उनके द्वारा जमकर तौर फोर किया गया. लोगों ने भी कार्रवाई करने की रेल पुलिस से मांग की है.
इनपुट - जितेंद्र चौधरी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!