हवाई जहाज से कूदने के शौकीन हैं तो हो जाइए तैयार! 16 से 23 फरवरी के बीच जमशेदपुर आइए
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2646923

हवाई जहाज से कूदने के शौकीन हैं तो हो जाइए तैयार! 16 से 23 फरवरी के बीच जमशेदपुर आइए

Jharkhand News: अगर आप भी इस स्काई ड्राइविंग का मजा लेना चाहते हैं, तो आप bbookmyshow या www.skyhighindia.com/jamshedpur की वेबसाइट पर जाकर अपनी बुकिंग कर सकते हैं. इसके लिए आपको 28000 रुपए प्लस जीएसटी अलग से देने होंगे.

जमशेदपुर में स्काई ड्राइविंग कराई जाएगी

Jamshedpur News: झारखंड के जमशेदपुर में पहली बार 16 से 23 फरवरी तक ले सकते है इसका आनंद, स्काई ड्राइविंग का मजा. रोमांस से भर देने वाली यह अनोखी एक्टिविटी आपको 10000 फीट की ऊंचाई से पैराशूट के साथ छलांग लगाने का अवसर देगी. जानिए, यह ड्राइविंग कैसे होगी, बुकिंग कैसे करनी होगी और इसका फीस क्या होगा?

यह शानदार एक्टिविटी है, लेकिन हजारों मीटर ऊंचाई पर उड़ रहे प्लेन से पैराशूट के साथ कूदने के लिए मजबूत दिल और साहस चाहिए. अगर आप भी हवाई जहाज से कूदने के शौकीन हैं, तो अब आपको कहीं हिल स्टेशन या अन्य जगह जाने की जरूरत नहीं है. जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने! अब आपके शहर जमशेदपुर में 16 से 23 फरवरी तक स्काई ड्राइविंग फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है, जहां आप हवाई जहाज से 10000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगा सकते हैं.

झारखंड में पहली बार, स्काई हाई इंडिया और झारखंड पर्यटन विभाग के द्वारा जमशेदपुर में 16 से 23 फरवरी तक स्काई डाइविंग एडवेंचर होने जा रहा है, जहां से कूद कर हवा में गुलाटी मार सकते हैं. यह ड्राइविंग एडवेंचर जमशेदपुर एयरपोर्ट से शुरू होगी और 10000 फीट की ऊंचाई से कूदने का मौका मिलेगा. इसका अनुभव लेने के लिए न्यूनतम आयु 16 साल है.

अब बात करते हैं स्काई ड्राइविंग करने से पहले की तैयारी के बारे में, जो कई चरणों में होती है. स्काई ड्राइविंग पर जाने से पहले आपको ग्राउंड ट्रेनिंग लेना पड़ेगा. एक बार जब आप ड्रॉप जोन में पहुंच जाते हैं, तो हर स्काई डाइविंग करने वाले के लिए एक अनिवार्य ग्राउंड ट्रेनिंग प्रोग्राम होता है. ट्रेनिंग में जंप के चरणों, शरीर की स्थिति, संचार, भाषा और लैंडिंग तकनीक को समझना शामिल होता है.

इसके बाद, हीयरिंग अप होता है, जिसमें ट्रेनिंग के बाद प्रशिक्षक आपको आसमान में ले जाने के लिए तैयार करेंगे. इस दौरान आपको सुनिश्चित करना है कि आप आरामदायक कपड़े और जूते आदि पहने. इसके बाद "गेम सेट मैच" होता है. जब एक बार आप तैयार हो जाते हैं, तो आप विमान में सवार हो जाते हैं, जो आपको लगभग 10000 फीट ऊपर ले जाएगा. इस दौरान आपको आरामदायक केबिन में हवा और ठंड तो हो सकती है, लेकिन नीचे के दृश्य को देखना न भूलें.

सबसे आखिर में आती है स्काई डाइविंग की बारी. जब आप स्काई डाइविंग यानी हवाई जहाज से कूदते हैं, तो आप लगभग 220 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फ्री फॉल करेंगे. फ्री फॉल 20 से 30 सेकंड तक रहता है, और पैराशूट खुलने के बाद लैंडिंग में 5 से 6 मिनट लगते हैं. इस दौरान आप पूरे रास्ते मुस्कुराना न भूलें, क्योंकि यह अनुभव बहुत रोमांचक होगा!

बता दें कि स्काई ड्राइविंग एक ऐसा अनुभव है, जिसे हर युवा महसूस करना चाहता है. अक्सर हम इसे फिल्मों में देखते हैं. यह एक ऐसा अनुभव है जो आपको रोमांस से भर देता है. स्काई ड्राइविंग को पैराशूटिंग के नाम से भी जाना जाता है. अगर आपको अपनी जिंदगी में रोमांस का अनुभव करना है, तो आप इसे ट्राई कर सकते हैं.

अगर आप जानना चाहते हैं कि आखिर स्काई ड्राइविंग होता क्या है, तो आपको बता दें कि यह पैराशूट के साथ कूदने का एक नया तरीका है, जो इस समय काफी प्रचलन में भी है. आपने इसे अक्सर भारत की फिल्मों और टेलीविजन पर देखा होगा. स्काई ड्राइविंग में, आपको एक खुले हुए हेलीकॉप्टर से पैराशूट की मदद से कूदना होता है. इसके बाद, जब आप जमीन से कुछ ऊंचाई पर होते हैं, तो पैराशूट खोलना होता है, और फिर धीरे-धीरे सुरक्षा पूर्वक जमीन पर लैंड कर जाते हैं.

यह भी पढ़ें:बिहार कांग्रेस के प्रभारी बने कृष्णा अल्लावरु, चुनावी चुनौतियों के लिए तैयार पार्टी

स्काई ड्राइविंग में आपकी फ्लाइट से कूदने से लेकर लैंडिंग तक 5 से 7 मिनट का समय लगता है. हवाई जहाज को सूटेबल ड्रॉप जोन तक पहुंचने में लगभग 20 मिनट का समय लगता है. कई लोगों का कहना है कि आप स्काई डाइविंग के दौरान सांस नहीं ले सकते, लेकिन ऐसा नहीं है. स्काई डाइविंग करते समय आप आराम से सांस ले सकते हैं, यहां तक कि फ्री फॉल के दौरान भी, जब आप 10000 फीट की ऊंचाई से 220 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से नीचे गिर रहे होते हैं.

इनपुट: रंजीत कुमार ओझा

यह भी पढ़ें:क्या है पेशा कानून? जिसको लेकर सोरेन सरकार को घेर रही बीजेपी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news