Bihar News: बिहार कांग्रेस के प्रभारी के रूप में वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश के कार्यों के लिए धन्यवाद देते हुए संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने इस आशय का पत्र जारी किया है, जिसमें युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी रहें कृष्णा अल्लावरु को बिहार कांग्रेस के प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है.
Trending Photos
Bihar Congress: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने 14 फरवरी, 2025 दिन शुक्रवार को भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरु को पार्टी की बिहार इकाई का नया प्रभारी नियुक्त किया. प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह समेत बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कृष्णा अल्लावरु को उनकी नई भूमिका के लिए बधाई दी. बिहार कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष राजेश राठौर ने भी नवनियुक्त प्रभारी को अपनी शुभकामनाएं दीं.
एआईसीसी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने नियुक्ति की पुष्टि करते हुए एक आधिकारिक पत्र जारी किया. कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने बिहार कांग्रेस के पूर्व प्रभारी मोहन प्रकाश को उनके योगदान के लिए धन्यवाद भी दिया. कृष्ण अल्लावरु की नियुक्ति ऐसे महत्वपूर्ण समय में हुई है, जब बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं.
युवा कांग्रेस में उनकी पृष्ठभूमि को देखते हुए, उनके नेतृत्व से पार्टी के अभियान में ऊर्जा आने और युवा मतदाताओं से जुड़ने की उम्मीद है. बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही, कांग्रेस पार्टी राज्य में अपनी उपस्थिति और चुनावी प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए अपने नेतृत्व का पुनर्गठन कर रही है. डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने विश्वास जताया कि कृष्णा अल्लावरु के नेतृत्व में बिहार में पार्टी संगठन मजबूत होगा.
बिहार कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने कृष्णा अल्लावरु की नियुक्ति पर अपना समर्थन और खुशी जाहिर की है, जिनमें विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान, विधान परिषद के नेता डॉ. मदन मोहन झा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रो. रामजतन सिन्हा, कृपानाथ पाठक, प्रेमचंद्र मिश्रा, ब्रजेश पांडेय, निर्मल वर्मा, ब्रजेश मुनन, लाल बाबू लाल, आनंद माधव, डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पांडेय आदि शामिल हैं. कृष्णा अल्लावरु की नियुक्ति के साथ ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्य स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए कई नई नियुक्तियां की हैं.
यह भी पढ़ें:क्या है पेशा कानून? जिसको लेकर सोरेन सरकार को घेर रही बीजेपी
यह फेरबदल सत्तारूढ़ एनडीए का मुकाबला करने और आगामी चुनावी चुनौतियों के लिए तैयार होने के लिए राज्य-स्तरीय नेतृत्व पर कांग्रेस के रणनीतिक फोकस का संकेत देता है. यह नियुक्ति बिहार में कांग्रेस पार्टी के रणनीतिक बदलाव का संकेत देती है क्योंकि वह सत्तारूढ़ एनडीए के खिलाफ चुनौतीपूर्ण चुनावी लड़ाई की तैयारी कर रही है.
यह भी पढ़ें:बिहार चुनाव से पहले राहुल गांधी ने चला बड़ा दांव, लालू यादव की बढ़ी टेंशन!
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!