Nalanda News: नालंदा में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों की शहादत को नमन करते हुए राजद नेत्री आयशा फातिमा और समाजसेवी यासिर इमाम ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी मौजूद रहे और कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को याद किया.
Trending Photos
Nalanda News: बीते दिन यानी कल 14 फरवरी 2024 को देश के उस जख्म को 5 साल हो गए जिसने पूरे भारत को सन्न कर दिया था. हमला तो जम्मू कश्मिर में हुआ था, लेकिन इससे पूरा देश दहल गया था. दरअसल, कल पुलवामा आतंकी हमले के 6 साल हो गए. इस आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ (CRPF) के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस घटना को 6 साल जरूर हो गए हैं, लेकिन इसकी यादें आज भी लोगों के जेहन में ताजा हैं. यही वजह है कि कल जब इस हमले के 6 साल पूरे हो गए तो देश ने एक बार फिर वीर जवानों के शहादत को नमन किया. इसी कड़ी में बिहार के नालंदा जिले में भी आतंकी हमले में शहीद हुई जवानों को नमन किया गया.
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले राहुल गांधी ने चला बड़ा दांव, लालू यादव की बढ़ी टेंशन!
दरअसल, नालंदा में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों की शहादत को नमन करते हुए राजद नेत्री आयशा फातिमा और समाजसेवी यासिर इमाम ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी मौजूद रहे और कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को याद किया. बता दें कि बिहार शरीफ शहर के अस्पताल चौराहा पर आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर शहीद जवानों के सम्मान में नारे लगाए– 'वीर सपूत अमर रहें', 'भारत माता की जय'.
यह भी पढ़ें: किसान क्रेडिट कार्ड पर 7% ब्याज अनुचित: झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर
वहीं इस मौके पर राजद नेत्री आयशा फातिमा ने कहा कि 'देश के इन वीर जवानों की कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता. हमारे वीर जवान देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे देते हैं. हमें उनके बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए और उनके परिवारों के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए'. तो वहीं, यासिर इमाम ने कहा, 'देश के प्रति जवानों का यह बलिदान हमें एकता और भाईचारे का संदेश देता है' हम सब मिलकर देश की अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लेते हैं'. इसके अलावा बिहार के अन्य जगहों पर भी इसी प्रकार से पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों की शहादत को याद किया गया.
यह भी पढ़ें: 'केजरीवाल की तरह तेजस्वी का भी होगा सफाया, मोदी की गारंटी पर भरोसा': दिलीप जायसवाल
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!