'केजरीवाल की तरह तेजस्वी का भी होगा सफाया, जनता को मोदी की गारंटी पर भरोसा': दिलीप जायसवाल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2646617

'केजरीवाल की तरह तेजस्वी का भी होगा सफाया, जनता को मोदी की गारंटी पर भरोसा': दिलीप जायसवाल

बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि जैसे केजरीवाल की राजनीति खत्म हुई, वैसे ही बिहार में तेजस्वी यादव का सफाया होगा क्योंकि जनता मोदी की गारंटी पर भरोसा करती है.

Dilip Jaiswal attacks Tejaswi Yadav said will also be wiped out like Kejriwal

बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को भागलपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव और पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला. जायसवाल ने कहा कि जैसे दिल्ली में मुफ्तखोरी की राजनीति करने वाले अरविंद केजरीवाल का सफाया हो गया, वैसे ही बिहार में उनके शिष्य तेजस्वी यादव का भी सफाया होगा. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर विश्वास करती है और आगामी चुनाव में यही भरोसा भाजपा की जीत सुनिश्चित करेगा.  

तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद पर निशाना
दिलीप जायसवाल ने लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वे कोई तांत्रिक नहीं हैं, जो सरकार बनाने और गिराने का जादू कर देंगे. उनकी राजनीति का दौर खत्म हो चुका है. आज देश में भारतीय जनता पार्टी का डंका बज रहा है और जनता मोदी की गारंटी पर भरोसा जता रही है. जायसवाल ने कहा कि क्षेत्रीय दलों की विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है और बिहार में भाजपा की लोकप्रियता चरम पर है.  

मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्वगुरु बनने की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि देश की संस्कृति, विरासत और विचारधारा को जीवित रखने का काम सिर्फ एनडीए ही कर सकता है. जायसवाल ने मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर करने का जिक्र करते हुए कहा कि देश का युवा ऐसी विचारधारा वाली सरकार चाहता है.  

24 फरवरी को मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा
दिलीप जायसवाल भागलपुर में 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा और इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता पूरी मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर भी इस बैठक की जानकारी साझा की.

इनपुट एजेंसी- आईएएनएस

यह भी पढ़ें- Valentine Day Special: IPS स्वर्ण प्रभात और IAS प्रतिभा रानी की अनोखी प्रेम कहानी, फिल्मी है लव स्टोरी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news