राज्यसभा सांसद मनोज झा का केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार, कहा- 'जनता की आवाज को दबाना बंद करे सरकार'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2646346

राज्यसभा सांसद मनोज झा का केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार, कहा- 'जनता की आवाज को दबाना बंद करे सरकार'

अररिया में राज्यसभा सांसद मनोज झा ने मणिपुर की मौजूदा स्थिति को लेकर केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया और वहां लोकतंत्र बहाल करने की मांग की.

Rajya Sabha MP Manoj Jha scathing attack on the central government

अररिया पहुंचे आरजेडी के राज्यसभा सांसद प्रोफेसर मनोज झा ने मणिपुर की मौजूदा हालात को लेकर केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि मणिपुर में लोकतंत्र की बदहाली के लिए भाजपा सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है. मनोज झा ने केंद्र से मांग की कि मणिपुर में जल्द से जल्द लोकतांत्रिक व्यवस्था बहाल की जाए और वहां ऐसी स्थिति बनाई जाए, जहां समाज में सौहार्द्र बना रहे और विद्वेष की भावना समाप्त हो.  

वक्फ बिल पर भी बीजेपी पर हमला
राज्यसभा सांसद ने वक्फ बिल पर भी केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार बिना किसी चर्चा के बिल पास कराना चाहती है, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ है. मनोज झा ने कहा कि सरकार जनता की आवाज को अनसुना कर रही है, जो लोकतंत्र के लिए खतरा है. उन्होंने कहा कि सड़कों पर हो रहे विरोध और जनता की नाराजगी को नजरअंदाज करना किसी भी सरकार के लिए ठीक नहीं है.  

लोकतंत्र की रक्षा के लिए किया आह्वान
मनोज झा ने कहा कि देश में लोकतंत्र को बचाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि मणिपुर जैसी परिस्थितियों से देश को बचाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं. मनोज झा ने कहा कि यदि लोकतंत्र को कमजोर किया गया, तो उसका खामियाजा पूरे देश को भुगतना पड़ेगा.  

जनता की आवाज को दबाना सही नहीं
मनोज झा ने कहा कि आज देशभर में जनता सड़कों पर उतरकर अपनी आवाज उठा रही है, लेकिन केंद्र सरकार उन आवाजों को दबाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता की भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण है और यदि सरकारें इसे नजरअंदाज करेंगी, तो लोकतंत्र कमजोर हो जाएगा.  

यह भी पढ़ें- Valentine Day Special: IPS स्वर्ण प्रभात और IAS प्रतिभा रानी की अनोखी प्रेम कहानी, फिल्मी है लव स्टोरी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news