लालटेन लेकर घोड़े पर सवार हुए तेजस्वी यादव! राजद बोली- '17 महीनों वाली...'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2646012

लालटेन लेकर घोड़े पर सवार हुए तेजस्वी यादव! राजद बोली- '17 महीनों वाली...'

Patna News: तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश कुमार इस पोस्टर में हैं. पोस्टर के जरिए दावा किया गया है कि बिहार के अगले सीएम तेजस्वी यादव बनेंगे. पोस्टर में तेजस्वी यादव घोड़े पर बैठे हुए हैं. वहीं, तेजस्वी यादव के पीछे सीएम नीतीश हैं जो कि घोंघा पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं.

बिहार की खबरें

Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव इसी साल होने वाला है. इसी आहाट सुनाई और दिखाई देने लगी है. सियासी दलों के बीच वार-पलटवार का खेल शुरू हो गया है. वैसे भी पटना पोस्टर वाली पॉलिटिक्स का अड्डा माना जाता है. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए राजद ने पटना में पोस्टर लगाया है. यह पोस्टर सियासी हलकों में चर्चा का मुद्दा बन गया है. आइए जानते हैं कि आखिर राजद के पोस्टर में ऐसा क्या छपा है, जो सुर्खियों में आ गया.

दरअसल, पटना राबड़ी आवास के बाहर राजद ने पोस्टर लगाया है. पोस्टर में साफ तौर पर लिखा गया है कि 20 साल में बिहार के विकास की स्पीड और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कछुए पर बैठे हुए. साथ में पीठ पर सीएम की कुर्सी बंधे हुए दिखाया गया है. वहीं, तेजस्वी यादव को घोड़े पर बैठे हुए लालटेन लिए हुए दिखाया गया है. लिखा गया है कि वही 17 महीनों वाली तेज तर्रार तेजस्वी की सरकार आ रही है.

यह भी पढ़ें:कुछ ऐसी थी नीतीश कुमार और मंजू देवी की लव स्टोरी, फिर एक दिन फूट फूटकर रोए थे सीएम

ध्यान रहें कि यह पोस्ट उस समय लगाया गया है, जब दिल्ली चुनाव में विपक्ष की करारी हार के बाद लालू यादव ने बयान दिया है कि बिहार में इसका असर पढ़ने वाला नहीं है. अब कहा जा रहा है कि पटना के 10 सर्कुलर राबड़ी आवास के बाहर लगे इस पोस्टर से बिहार की राजनीति में भूचाल आ सकता है. पोस्टर पर सामाजिक कार्यकर्ता ऋषि की फोटो लगी है. कहा जा रहा है कि ये पोस्टर ऋषि ने लगवाई है.

यह भी पढ़ें:Rail Jihad: जमुई में एक इंच तक कटी मिली रेल पटरी, क्या ट्रेन हादसे की रची गई साजिश?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news