Mokama Firing Case News: पुलिस ने मोकामा फायरिंग केस में आरोपी और फरार चल रहे मोनू पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. अब मोनू की बहन नेहा कुमारी और पत्नी पर एफआईआर दर्ज किया है. इस मामले में छठा FIR है.
Trending Photos
Mokama Firing Case: बिहार की राजधानी पटना के मोकामा फायरिंग मामले में पुलिस ने एक और एफआईआर दर्ज किया है. नौरंगा जलालपुर फायरिंग मामले में पंचमहला पुलिस ने छठा FIR दर्ज कर लिया है. अब मोनू की बहन और पूर्व मुखिया नेहा कुमारी और उसकी पत्नी निशु कुमारी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने के मामले में केस दर्ज किया गया है.
दरअसल, 13 फरवरी को एएसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में बाढ़ अनुमंडल के आठ थानों की पुलिस ने मोनू के घर पर इश्तिहार चस्पा किया था. उन्हें सरेंडर करने की नौरंगा जलालपुर गांव में मुनादी कराई थी. इसी दौरान एएसपी राकेश कुमार ने जब मोनू कुमार के घर पर इश्तिहार चस्पा करना चाहा, तो उनका नेहा कुमारी ने विरोध किया.
यह भी पढ़ें:7 पे फोन स्कैनर, 19 पैन कार्ड, 25 सर्टिफिकेट,नौकरी के नाम पर महिला-पुरुष का खेल
उनका कहना था कि यह मोनू कुमार का नहीं, बल्कि उनका घर है. इस मामले में पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है. इसी दौरान एएसपी राकेश कुमार के हाथ से उन्होंने इस्तहार छीनने का प्रयास किया. जब पुलिस वालों ने उन्हें ऐसा करने से रोका, तब उन्होंने पुलिस वालों के साथ धक्का मुक्की भी की. इसके बाद मोनू की पत्नी ने घर पर चस्पा इश्तहार को पुलिस के सामने फाड़ दिया था.
ध्यान रहें कि बिहार के मोकामा में 22 जनवरी, 2025 को फायरिंग की वारदात हुई थी. इस मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. गैंगस्टर सोनू सिंह को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. दोनों अभी जेल में बंद हैं. हालांकि, इस मामले में एक अन्य आरोपी गैंगस्टर मोनू सिंह अभी तक फरार है. पुलिस को अभी तक उसका कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है.
इनपुट: चंदन राय
यह भी पढ़ें:Bihar Land Survey: अब रैयतों की जमाबंदी का तैयार होगा ऑनलाइन डाटा, 15 मार्च खास डेट
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!