'तू अपना क्लास में पढ़ाव...', कैमूर में महिला प्रिंसिपल और शिक्षक के बीच चला जूता
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2645636

'तू अपना क्लास में पढ़ाव...', कैमूर में महिला प्रिंसिपल और शिक्षक के बीच चला जूता

Kaimur Newsकैमूर में सरकारी स्कूल की महिला प्रिंसिपल और शिक्षक के बीच जूता चलाने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों एक दूसरे पर जूता ताने हुए हैं.

बिहार की खबरें

Bihar News/Kaimur: कैमूर में शिक्षा विभाग और शिक्षक अपने कारनामों से हमेशा सुर्खियों में रहते है. यहां पर शिक्षकों ने एक दूसरे पर जूता तान दिया है. ताजा मामला जिले के दुर्गावती प्रखंड के छांव पंचायत के मधुरा विद्यालय का है. प्रार्थना करने के दौरान प्रधानाचार्या और शिक्षक के बीच आपस में अभद्र भाषा का प्रयोग और जूता चलाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि किस प्रकार से शिक्षिका और शिक्षक के बीच अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है.

शिक्षक जसरुद्दीन ने बताया कि प्रिंसिपल मुझ पर हमेशा अभद्र भाषा का उपयोग करती है, पिछले 9 सालों से हम यहां काम कर रहे हैं और वह हमेशा अभद्र भाषा का उपयोग करती है, लेकिन कभी जूता दिखाने की बात नहीं हुई पता नहीं आज कैसे हो गई.

वहीं, इस मामले पर जब प्रिंसिपल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम किसी भी शिक्षक को अभद्र नहीं बोलते, वह लोग दिन भर फोन पर लगा रहता है जब कहते हैं जाओ विद्यालय में तो वो लोग कहता है कि तुम कौन होती हो हमें कहने वाली, हम लोग का अटेंडेंस ऑनलाइन लगता है और आज आपने देखा कि वह हमें मारने के लिए जूता निकाल लिया था.

यह भी पढ़ें:'किसी पार्टी से टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय लड़ूंगी',पवन सिंह की पत्नी ज्योति का ऐलान

इस पूरे मामले पर दुर्गावती प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जैसे ही हम लोग को यह बात पता लगा तो हम लोग स्कूल में आए और दोनों लोगों को समझाने बुझाने का काम किया. हालांकि, यह पूरा मामला हम लोग लिखकर अधिकारियों को बताएंगे, लेकिन पता चला है कि इन दोनों में स्कूल प्रेयर को लेकर नोक झोंक हुई है. आपस में एक दूसरे को जूता दिखना अच्छी बात नहीं है, स्कूल में ऐसा नहीं होना चाहिए.

रिपोर्ट: नरेंद्र जायसवाल

यह भी पढ़ें:3 साल पहले भागकर की थी शादी, जब उतर गया प्यार का नशा,कर लिया सुसाइड,जानिए पूरी कहानी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news