CM नीतीश आज आएंगे जहानाबाद, 200 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2645376

CM नीतीश आज आएंगे जहानाबाद, 200 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात

Jehanabad News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपनी प्रगति यात्रा के तहत जहानाबाद पहुंच रहे हैं, जिसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां कर ली गई है. सीएम नीतीश आज जहानाबाद को 2 सौ करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे. सीएम के आगमन हेतु आज राज्य के ट्रैफिक प्लान में भी बदलाव किया है. 

CM नीतीश आज आएंगे जहानाबाद, 200 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात

Jehanabad News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा कार्यक्रम के तहत आज 14 फरवरी को जहानाबाद आ रहे हैं. सीएम के मुख्य कार्यक्रम स्थल धरहरा को दुल्हन की तरह सजाया गया है. सीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे पहले काको प्रखंड के अमथुआ पंचायत के धरहरा पहुंचेंगे, जहां जिले के अन्य योजनाओं के उद्घाटन के अलावा सीएम दो सौ करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे. दरअसल सीएम नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा को लेकर शुक्रवार को जहानाबाद और अरवल आने वाले हैं. सीएम की यात्रा में कोई कमी नहीं रह जाए इसको लेकर जिला प्रशासन ने अपनी ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली है. सीएम के आगमन को लेकर डीएम अलंकृता पांडेय सहित जिले के तमाम पदाधिकारी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सभी बिंदुओं का निरीक्षण कए हैं. 

ये भी पढ़ें: Bihar Trending Quiz: क्या आप जानते हैं बिहार की गंगा में कौन सी नदियों का होता संगम?

इस दौरान डीएम ने अधिकारियों से विचार विमर्श कर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए, ताकि सीएम के स्वागत में किसी प्रकार की कोई कमी ना हो. बताते चले कि सीएम नीतीश कुमार सबसे पहले काको प्रखंड के धरहरा पहुंचेंगे जहां 46 करोड़ की लागत से बनी 520 बेड का अतिपिछड़ा बालिका 10+2 विद्यालय और डेढ़ करोड़ से बने काजीसराय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक +2 विद्यालय, राजबाजार आरओबी और इंडोर स्टेडियम का जीर्णोद्धार सहित दो सौ करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

ये भी पढ़ें: Bihar Trending Quiz: कौन है नौसेना में पायलट बनने वाली पहली महिला? जानिए यहां

धरहरा बालिका आवासीय विद्यालय को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. जिम, खेल परिसर और रंग रोगन से विद्यालय का नजारा अलग ही लग रहा है. सीएम के आगमन को लेकर ट्रैफिक नियमों में भी बदलाव किए गए है.  शहर में सुबह 9 बजे से 4 बजे तक हर छोटे बड़े वाहनों पर रोक लगा दी गई है. 

इनपुट - मुकेश कुमार 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news