Gumla News: मुर्गी पालन और अंडा उत्पादन से आत्मनिर्भर बन रही गुमला की महिलाएं, मंत्री ने की सराहना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2645326

Gumla News: मुर्गी पालन और अंडा उत्पादन से आत्मनिर्भर बन रही गुमला की महिलाएं, मंत्री ने की सराहना

Gumla News: झारखंड के गुमला में मुर्गी पालन और अंडा उत्पादन से आत्मनिर्भर बन रही हैं. महिलाएं हर साल 40 हजार तक की कमाई कर रही है.

आत्मनिर्भर बन रही गुमला की महिलाएं

गुमला: गुमला जिले का बसिया प्रखंड मुर्गी पालन और अंडा उत्पादन में आत्मनिर्भरता की मिसाल बन रहा है. गुरुवार को जिले के दौरे पर पहुंचीं कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने महिला समिति की सदस्यों से मुलाकात कर उनके कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि अन्य जिलों को भी बसिया की महिला समिति से सीखने की जरूरत है. फेडरेशन से जुड़ी 5,300 महिलाएं इस व्यवसाय में कार्यरत हैं, जिनमें एक समिति ऐसी है. जहां 300 महिलाएं मिलकर अंडा उत्पादन और मुर्गी पालन कर रही हैं. इनकी वार्षिक आय ₹40,000 तक पहुंच चुकी है, जो स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता का एक बेहतरीन उदाहरण है.

मंत्री ने कहा कि अंडा और चिकन की बाजार में भारी मांग है, जिसे पूरा करने में गुमला की महिला समितियां महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं. इस व्यवसाय को और मजबूत करने के लिए विभाग की ओर से नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा, जो सरकारी सहायता और योजनाओं की मॉनिटरिंग करेंगे. मंत्री ने जोहार परियोजना के तहत 600 के बजाय 220 शेड निर्माण की जानकारी लेते हुए कहा कि समितियों को सब्सिडी पर शेड निर्माण की सुविधा देकर उनकी आमदनी और बढ़ाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें- Ranchi Traffic: रांची आ रही हैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, बदली रहेगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था

उन्होंने बसिया के बनई और जोलो गांव की महिलाओं के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनका प्रयास अन्य जिलों और राज्यों के लिए प्रेरणा स्रोत बन रहा है. मंत्री ने कहा कि अपने गांव, अपने घर और परिवार के बीच रहते हुए इससे बेहतर रोजगार नहीं हो सकता. समय के साथ इस व्यवसाय को और व्यवस्थित और रोजगार मुखी बनाने की जरूरत है, जिससे और अधिक महिलाएं इससे जुड़कर आत्मनिर्भर बन सकें.

इनपुट- रणधीर निधि

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news