Siwan Viral Shadi: सीवान जिले में एक अनोखी शादी चर्चा में बनी हुई है, जहां महिला दारोगा निशा कुमारी ने हाथी पर बैठकर मटकोर की रस्म निभाई. उनके होने वाले पति अमित कुमार भी दारोगा हैं. इस अनोखी रस्म को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.
Trending Photos
Unique wedding In Siwan: बिहार के सीवान जिले में एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है, जहां दुल्हन ने हाथी पर बैठकर पारंपरिक मटकोर रस्म को निभाया. आमतौर पर यह रस्म पैदल, कार, घोड़े या रथ से की जाती है, लेकिन इस बार महिला दारोगा निशा कुमारी ने कुछ अलग करने का फैसला किया. हाथी पर सवार होकर निकली दुल्हन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुट गए. यह नजारा पूरे इलाके में आकर्षण का केंद्र बन गया.
मैरवा थाना क्षेत्र के बड़गांव निवासी निशा कुमारी की शादी सीवान जिले के छाता छपिया निवासी अमित कुमार से तय हुई है. खास बात यह है कि दोनों ही पेशे से दारोगा हैं. निशा कुमारी वर्तमान में मोतिहारी के छौड़ादानो थाना में सब-इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं, जबकि अमित कुमार भी पुलिस विभाग में कार्यरत हैं. शादी को यादगार बनाने के लिए निशा ने अनोखे तरीके से मटकोर की रस्म निभाई, जिसे देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा.
जब निशा कुमारी ने हाथी पर सवार होकर मटकोर रस्म की शुरुआत की, तो गांव वालों में भारी उत्साह देखने को मिला. ग्रामीणों का कहना था कि उन्होंने पहली बार किसी दुल्हन को इस तरह हाथी की सवारी करते हुए देखा है. परिवारवालों ने भी इस क्षण को खास बताते हुए कहा कि यह शादी हमेशा के लिए यादगार बन गई है. दुल्हन निशा कुमारी ने कहा, "मैं हमेशा अपनी शादी को खास बनाना चाहती थी, इसलिए मैंने हाथी पर बैठकर मटकोर करने का फैसला किया. यह अनुभव मेरे लिए जीवन भर याद रहेगा."
इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे जिले में हो रही है. जिस तरह से निशा कुमारी ने अपनी शादी को खास बनाया, वह कई लोगों के लिए प्रेरणा भी बन रही है. शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवार के अलावा पूरा गांव इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बना. निशा की यह अनोखी शादी निश्चित रूप से लंबे समय तक याद रखी जाएगी.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!