Land Dispute: बिहार के बेतिया में जमीन विवाद दो जगहों पर जमकर मारपीट हुई. मारपीट की इस घटना में कुल 10 लोग घायल हो गए हैं.
Trending Photos
बेतिया: बेतिया में जमीन विवाद के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला शनिचरी थाना अंतर्गत बकुचिया गांव की है. जहां जमीन विवाद में हुए मारपीट में पांच लोग घायल हो गए हैं. जिसमें एक की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. सभी घायलों का इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है. गांव में तनावपूर्ण माहौल है. वहीं मारपीट की सूचना पर चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय, एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन. एसडीपीओ विवेक दीप गांव पहुंचे हैं. पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल की गांव में तैनाती की गई है. गांव की स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है.
बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई है. सूचना पर पुलिस टीम पहुंची है. इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है और स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में कर लिया गया है. बता दे कि दो पक्षों में हुई मारपीट से पूरे गांव में तनाव का माहौल है. मारपीट में चार लोग घायल हैं. जिनमें से एक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. बेतिया पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया है. पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें औक समाजिक सौहार्द बनाये रखें.
वहीं बेतिया के नवलपुर थाना अंतर्गत कौलापुर वृति टोला गांव में भी जमीनी विवाद में जमकर लाठी डंडे से मारपीट हुई है. मारपीट की इस घटना में एक पक्ष के पांच लोग घायल हो गए है. जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है दोनों पट्टीदारों में जमीन का विवाद चल रहा था जो आज हिंसक रूप ले लिया है. मारपीट की यह घटना नुरुद्दीन अंसारी और याक़ूब अंसारी के बीच हुई है.
इनपुट- धनंजय द्विवेदी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!