दिलीप जायसवाल ने लालू प्रसाद यादव के हालिया बयान को महत्वहीन बताया, यह कहते हुए कि वे जीवन के अंतिम दौर में हैं और उनका ध्यान केवल परिवारवाद पर है. दिलीप जायसवाल ने निशांत कुमार के राजनीति में आने की अटकलों पर विपक्ष की आलोचना की और इसे लोकतांत्रिक अधिकार बताया.
Trending Photos
भारतीय जनता पार्टी की बिहार इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बयान को गंभीरता से न लेने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि लालू यादव अब अपने जीवन के अंतिम दौर में हैं और उनके बयानों का कोई महत्व नहीं है. जायसवाल ने लालू यादव पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी राजनीति अब केवल अपने परिवार तक सीमित रह गई है.
परिवारवाद को बताया सबसे बड़ी कमजोरी
दिलीप जायसवाल ने लालू यादव के राजनीतिक दृष्टिकोण की आलोचना करते हुए कहा कि उनका पूरा ध्यान अपने परिवार के सदस्यों को राजनीति में स्थापित करने पर है. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने सामाजिक न्याय की परिभाषा को अपने हित में तोड़-मरोड़ कर पेश किया है. समाज के हर वर्ग को न्याय देने की बजाय, वे केवल अपने परिवार को लाभ पहुंचाने में लगे हैं.
नीतीश कुमार के पुत्र निशांत पर उठे सवाल
नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की अटकलों पर विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों पर भी दिलीप जायसवाल ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि विपक्ष को निशांत के राजनीति में आने से दिक्कत क्यों हो रही है? उन्होंने इसे नीतीश कुमार की कुर्बानी बताया कि उन्होंने इतने सालों तक अपने बेटे को राजनीति से दूर रखा.
निशांत कुमार का राजनीति में आना जरूरी
दिलीप जायसवाल ने कहा कि अगर निशांत कुमार राजनीति में आते हैं तो इसमें गलत क्या है? लोकतंत्र में हर व्यक्ति को राजनीति में आने का अधिकार है. उन्होंने निशांत के राजनीति में आने का समर्थन करते हुए कहा कि यह उनके लिए एक अच्छी शुरुआत हो सकती है और इससे बिहार की राजनीति को नया आयाम मिलेगा.
इनपुट एजेंसी- आईएएनएस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!