पुलिस पर किया था अटैक, अब हो गए इनामी बदमाश, जानिए पूरी घटना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2644656

पुलिस पर किया था अटैक, अब हो गए इनामी बदमाश, जानिए पूरी घटना

Motihari Crime News: केसरिया थाना क्षेत्र में पुलिस की गाड़ी के टक्कर से ऑटो सवार चार लोगों के घायल होने के बाद पुलिस चालक की लोगों ने पिटाई कर दिया था. पुलिस की पिटाई के मामला में कर्रवाई वीडियो वायरल होने के बाद हो रही है.

मोतिहारी न्यूज

Motihari News: मोतिहारी में केसरिया पुलिस अंचल निरीक्षक के चालक के साथ मारपीट करने वाले व्यक्ति का पुलिस ने फोटो जारी करते हुए इनाम की घोषणा किया है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने हमलावर के फोटो की पहचान कर बताने वाले को 5-5 हजार इनाम देने का घोषणा किया है. केसरिया थाना क्षेत्र में पुलिस की गाड़ी के टक्कर से ऑटो सवार चार लोगों के घायल होने के बाद पुलिस चालक की लोगों ने पिटाई कर दिया था. पुलिस की पिटाई के मामला में कर्रवाई वीडियो वायरल होने के बाद हो रही है. घटना के 12 घंटे बाद भी केसरिया थाना ने कोई करर्वाई नहीं किया था. 

दरअसल, मोतिहारी जिले में पुलिसवालों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना मंगलवार (11 फरवरी) की शाम की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि केसरिया थाना क्षेत्र के राजपुर पंचायत के गांधी चौक पर चकिया से आ रहे ऑटो को पुलिस की गाड़ी ने टक्कर मार दी थी. इस घटना में  इंटरमीडिएट की दो छात्राओं सहित 4 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. घटना से स्थानीय लोग काफी नाराज हो गए और उन्होंने पुलिसवालों को बंधक बना लिया था. 

यह भी पढ़ें:मोतिहारी में शराब माफिया को पुलिस की गिरफ्त से दिनदहाड़े उठा ले गए तस्कर

जानकारी के मुताबिक, ऑटो में इंटरमीडिएट की परीक्षा देकर वापस लौट रही छात्राएं थीं. छात्राओं के साथ उनके परिजन भी ऑटो में सवार थे. रास्ते में पुलिस की गाड़ी ने ऑटो में टक्कर मार दी थी. इस घटना में ऑटो सवार सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

यह भी पढ़ें:पुलिस वैन ने ऑटो में मारी टक्कर, 2 छात्राएं घायल हुईं तो लोगों ने पुलिसवालों को पीटा

रिपोर्ट: पंकज कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news