Bihar Chunav 2025: जन सुराज पार्टी से किसे मिलेगा टिकट, प्रशांत किशोर ने कर दिया खुलासा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2644530

Bihar Chunav 2025: जन सुराज पार्टी से किसे मिलेगा टिकट, प्रशांत किशोर ने कर दिया खुलासा

Prashant Kishor: प्रशांत किशोर अपनी जन सुराज पार्टी के बारे में इस तरह प्रोजेक्ट कर रहे हैं ताकि वह बाकी पार्टियों से अलग दिखे और व्यवहार करती नजर आए. इसलिए वह टिकट देने में जन सुराज पार्टी और बाकी पार्टियों में टिकट देने की व्यवस्था की तुलना की है. 

Bihar Chunav 2025: जन सुराज पार्टी से किसे मिलेगा टिकट, प्रशांत किशोर ने कर दिया खुलासा

पटना: दिल्ली विधानसभा चुनाव बीतने के साथ ही बिहार चुनाव को लेकर सभी दल रणनीति बनाने में जुट गए हैं. इसी रणनीति के तहत जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अपनी रणनीति के बारे में सं​क्षेप में जानकारी दी है. प्रशांत किशोर का कहना है कि बिहार विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट दिया जाएगा, जिसका मूल्यांकन पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी करेंगे. प्रशांत किशोर ने कहा कि भाजपा में पीएम मोदी और अमित शाह, राजद में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव और जेडीयू में नीतीश कुमार प्रत्याशियों को चुनने का काम करते हैं, हमारी पार्टी में वो काम कार्यकर्ता और पदाधिकारी करेंगे.

READ ALSO: दिल्ली में केजरीवाल की हार का बिहार पर पड़ेगा असर? लालू यादव बोले- हम लोगों के रहते

प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी में उम्मीदवारों का चयन जन सुराज से जुड़े कार्यकर्ताओं और तीन स्तरों पर गठित समिति के मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा, न कि पार्टी के किसी एक नेता या समूह यह काम करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि यह एक अनूठी पहल होगी, क्योंकि भारत में पहली बार किसी राजनीतिक दल के उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से जनता की राय के आधार पर किया जाएगा.

प्रशांत किशोर ने उदाहरण देते हुए बताया कि भाजपा में किसे टिकट मिलेगा, यह दिल्ली में बैठे मोदी-शाह तय करेंगे, जबकि राजद में लालू जी टिकट तय करेंगे और उनके फैसले का आधार सभी जानते हैं और जदयू में नीतीश कुमार ही तय करेंगे कि उनकी पार्टी से किसे टिकट दिया जाएगा. 

READ ALSO: दिल्ली से जुदा है बिहार की पॉलिटिक्स,राहुल के लिए आसान नहीं होगा लालू को आंख दिखाना

उन्होंने कहा कि यही बात जन सुराज पार्टी को अन्य पार्टियों से अलग बनाती है. अन्य पार्टियों में टिकट शीर्ष नेतृत्व तय करता है और पार्टी से जुड़ा आम कार्यकर्ता और युवा सिर्फ पार्टी का झंडा लेकर चलेंगे. जन सुराज पार्टी में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को यह तय करने का अधिकार होगा कि पार्टी से कौन उम्मीदवार होगा और वे उसमें अपना मूल्यांकन भी दे सकेंगे.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news