Bihar Politics: विरोधियों को सताने लगा निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री का डर, अभी से शुरू हो गए हमले
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2644274

Bihar Politics: विरोधियों को सताने लगा निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री का डर, अभी से शुरू हो गए हमले

Bihar Politics: निशांत कुमार के राजनीति में आने से पहले ही उनका विरोध शुरू हो गया है. कांग्रेस नेता ने उनके विरोध में पोस्टर भी लगा दिए हैं. पोस्टर में लिखा है कि राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा. हालांकि, कांग्रेस नेता ने कभी भी राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को लेकर इस तरह के पोस्टर नहीं लगवाए हैं.

बेटे निशांत के साथ नीतीश कुमार

Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को लेकर अटकलों का दौर जारी है. सियासी गलियारों में चर्चा है कि होली के बाद निशांत कुमार की सियासत में एंट्री हो सकती है. निशांत कुमार अभी राजनीति में आए भी नहीं हैं कि विरोधियों को उनका डर सताने लगा है. कांग्रेस पार्टी ने उनके (निशांत कुमार) विरोध में पटना में पोस्टर भी लगवा दिए हैं. पोस्टर में लिखा है कि राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा. हरनौत की जनता जिसको चाहेगा राजा वही बनेगा. पोस्टर को रवि गोल्डेन नामक व्यक्ति के नाम से लगाया है. पोस्टर में उसे कांग्रेस पार्टी से हरनौत का उम्मीदवार बताया जा रहा है. हालांकि, कांग्रेस नेता ने कभी भी राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को लेकर इस तरह के पोस्टर नहीं लगवाए हैं. उधर एनडीए के तमाम नेता निशांत कुमार के पॉलिटिक्स में आने की तरफदारी कर रहे हैं. 

बिहार सरकार में मंत्री और हम अध्यक्ष संतोष सुमन भी उन नेताओं में शामिल हैं. संतोष सुमन ने कहा कि सबकी अपनी मर्जी है, अगर कोई आना चाहेंगे तो हम विरोध क्यों करेंगे, सबका स्वागत है राजनीति में, उनको चाहना है कि वह राजनीति में आएंगे कि नहीं अगर वह आना चाहेंगे तो उनका स्वागत है. बिहार बीजेपी के प्रवक्ता अजफर शम्सी ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार राजनीति में आते हैं तो हम लोग उनका स्वागत करेंगे. उन्होंने परिवारवाद के आरोप को नकारते हुए कहा कि अगर किसी इंजीनियर का बेटा इंजीनियर, आईएएस का बेटा आईएएस और डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बन सकता है तो फिर मुख्यमंत्री या मंत्री का बेटा राजनीति में क्यों नहीं आ सकता है. केंद्रीय मंत्री और लोजपा-रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान भी निशांत कुमार के सियासत में आने के पक्षधर हैं. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी इससे कोई दिक्कत नहीं है.

ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार ने 20 साल पहले कांग्रेस पर जो कहा, वही हुआ... संजय झा ने शेयर किया Video

बता दें कि निशांत कुमार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इकलौते बेटे हैं. उन्होंने BIT मेसरा से इंजीनियरिंग की है. 49 साल की उम्र में भी निशांत कुमार कुंवारे हैं. निशांत कुमार के पर्सनल लाइफ की अगर बात करें तो वह काफी शर्मीले स्वभाव के हैं और मीडिया से दूरी बनाकर रखते हैं. अगर निशांत और नीतीश कुमार की संपत्ती के बार में बात की जाए तो यहां दोनों के बीच बहुत बड़ा अंतर देखने को मिलता है. निशांत कुमार अपने पिता नीतीश कुमार से 5 गुना ज्यादा अमीर हैं. सियासी गलियारों में चर्चा तो ये भी है कि निशांत कुमार अपने पिता नीतीश कुमार की चुनावी सीट रही हरनौत विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं. यही वजह है कि हरनौत से कांग्रेस के भावी प्रत्याशी ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news