'जोश में आएंगे तो मदहोश' कर देगा निरहुआ-आम्रपाली दुबे के ये 3 गाने, जिसमें सबकुछ मौजूद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2644192

'जोश में आएंगे तो मदहोश' कर देगा निरहुआ-आम्रपाली दुबे के ये 3 गाने, जिसमें सबकुछ मौजूद

Aamrapali Dubey Top 3 Romantic Song: भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस जोड़ी है. दोनों स्टार ने एक साथ कई हिट भोजपुरी गाने दिए हैं.

 

भोजपुरी की बड़ी खबरें

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी को सबसे ऊपर रखा जाता है. इन दोनों स्टार की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद करते हैं. इनकी केमिस्ट्री इतनी जबरदस्त है कि हर फिल्म और गाना हिट होना तय माना जाता है. हम इस ऑर्टिकल में आपको निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी वाला 3 सबसे रोमांटिक और हिट भोजपुरी गाने के बारे में बताएंगे, जिन्हें देखने के बात आप मदमस्त हो जाएंगे.

1.गाल लाल कइल कट के (फिल्म: सिपाही)

अगर आप बेडरूम में एक अलग रोमांटिक अंदाज देखना चाहते हैं तो गाना गाल लाल कइल कट के जरूर देखें. इस गाने में निरहुआ और आम्रपाली के बीच हॉट केमिस्ट्री देखने लायक है. दोनों ने गाल लाल कइल काट के म्यूजिक वीडियो में कमाल का का किया है. यह गाना हर किसी को बहुत पसंद आता है. हालांकि, यह गाना पुराना है, लेकिन फैन्स का प्यार आज भी इसके प्रति बरकार है.

2. तनी छुआ ला (फिल्म: बेटा)

अगर आप बारिश में भीगते हुए रोमांस का मजा लेना चाहते हैं तो यह गाना आपके लिए परफेक्ट है! गाने तनी छुआ ला में निरहुआ और आम्रपाली दुबे की केमिस्ट्री देखने लायक है. नीली साड़ी में आम्रपाली दुबे बेहद खूबसूरत लग रही हैं और बारिश का यह नजारा प्यार को और भी बढ़ा देता है. इसे कल्पना और ओम झा ने गाया है, जबकि श्याम देहाती ने इसे लिखा है और ओम झा ने म्यूजिक दिया है.

​यह भी पढ़ें:'14 के होली बा', आ गया मार्केट में फगुआ का तगड़ा गाना

3. फगुआ में फटता जवानी

होली का सीजन आने वाला है और इसमें भोजपुरी गानों का खूब तड़का लगता है. अगर आपको होली के रंगों और रोमांस का तड़का चाहिए तो गाना फगुआ में फटता जवानी सबसे बढ़िया विकल्प है. इस गाने में निरहुआ और आम्रपाली बाथरूम में भी रोमांस करते नजर आ रहे हैं. प्यारे लाल यादव ने गाने के बोल लिखे हैं और मधुकर आनंद ने संगीत दिया है.

यह भी पढ़ें:'पड़ोसन के चक्कर' में फंस गए आनंद मोहन! सरसों के खेत तक किया पीछा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news