लालू यादव ने कहा कि जब तक वे हैं, बिहार में भाजपा की सरकार नहीं बनने देंगे, वहीं श्रवण कुमार ने इसे अहंकार करार दिया और लालू के 15 साल के शासनकाल को बिहार की दुर्गति का दौर बताया.
Trending Photos
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जब तक वे हैं, बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार नहीं बनने देंगे. उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता भाजपा को भली-भांति समझ चुकी है और आगामी विधानसभा चुनाव में केवल तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद की सरकार बनेगी. लालू यादव के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है.
श्रवण कुमार सिंह ने लालू यादव को बताया अहंकारी
बिहार सरकार में मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के नेता श्रवण कुमार सिंह ने लालू यादव के बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें अहंकारी बताया. श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार की जनता 15 साल तक लालू यादव के शासनकाल को झेल चुकी है, जिसमें बिहार की दुर्गति हुई और राज्य में जंगलराज का दौर था. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के 20 साल के शासनकाल में बिहार ने विकास की दिशा में कदम बढ़ाए हैं और अब बिहारी कहलाना सौभाग्य की बात है.
नीतीश कुमार के 20 साल बनाम लालू यादव के 15 साल
श्रवण कुमार ने कहा कि लालू यादव के 15 साल के शासनकाल में बिहार अपहरण उद्योग के रूप में जाना जाता था, जबकि नीतीश कुमार के 20 सालों के शासनकाल में बिहार विकास के पथ पर आगे बढ़ा है. उन्होंने लालू यादव के बयान को महज अहंकार करार देते हुए कहा कि जनता आने वाले चुनाव में इसका जवाब देगी.
नीतीश कुमार ने परिवारवाद से बनाई दूरी
नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार के राजनीति में प्रवेश की अटकलों पर श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार ने हमेशा परिवारवाद से दूरी बनाए रखी है. वे बिहार की जनता को अपना परिवार मानते हैं और उनके विकास के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अन्य दलों के नेता अपने परिवार की राजनीतिक उन्नति में लगे रहते हैं, जबकि नीतीश कुमार की प्राथमिकता बिहार का विकास है.
इनपुट एजेंसी- आईएएनएस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!