Mokama News: पटना पुलिस ने आज (गुरुवार, 13 फरवरी) मोनू और सौरभ कुमार के घर पर इश्तिहार चिपकाया. इस दौरान गैंगस्टर मोनू कुमार की बहन व पूर्व मुखिया नेहा कुमारी ने अपने घर पर इश्तिहार चिपकाने का विरोध किया.
Trending Photos
Patna Crime News: बिहार के मोकामा में 22 जनवरी को हुई फायरिंग मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह ने जहां कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. वहीं गैंगस्टर सोनू सिंह को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. दोनों अभी जेल में बंद हैं. वहीं इस मामले में एक अन्य आरोपी गैंगस्टर मोनू सिंह अभी तक फरार है. पुलिस को अभी तक उसका कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है. बताया जा रहा है कि पुलिस अब इस पूरे प्रकरण में गैंगस्टर मोनू सिंह पर कड़ी कार्रवाई करने जा रही है. पुलिस ने आज (गुरुवार, 13 फरवरी) मोनू और सौरभ कुमार के घर पर इश्तिहार चिपकाया. आज सुबह 11:30 बजे ढ़ोल-नगाड़ों के साथ बाढ़ अनुमंडल के सभी थानों की पुलिस फ्लैग मार्च करते हुए मोनू के घर पहुंची और इश्तिहार चिपकाया.
इस दौरान गैंगस्टर मोनू कुमार की बहन व पूर्व मुखिया नेहा कुमारी ने अपने घर पर इश्तिहार चिपकाने का विरोध किया. उन्होंने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी की. एएसपी राकेश कुमार के सामने उनके परिजनों ने घर पर चिपकाए गए इस्तिहार को भी फाड़ दिया. नेहा कुमारी का कहना था कि यह घर उनके नाम पर है. यहां इश्तिहार नहीं चिपकाया जाना चाहिए. वहीं एएसपी राकेश कुमार ने कहा कि नेहा कुमारी ने सरकारी कार्य में बाधा डालने का काम किया है. उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद एएसपी राकेश कुमार इसी मामले में एक अन्य आरोपी सौरभ कुमार के घर पर भी इस्तिहार चिपकाया.
ये भी पढ़ें- प्रोफेसर के लिए धरना, कई छात्राएं हुईं बीमार, जानें क्यों सुर्खियों में TMBU?
सौरभ कुमार के घर भी पुलिस ढ़ोल-नगाड़ों के साथ फ्लैग मार्च करते हुए पहुंची और इश्तिहार चिपकाया. इस दौरान आरोपी सौरभ के परिजनों का कहना था कि वह (सौरभ कुमार) यहां नहीं रहता है. उनके घर पर भी पुलिस इस्तेहार चिपकाती है. इसके बाद एएसपी राकेश कुमार दलबल के साथ पंचमहला थाना में सभी पुलिस अधिकारियों को दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जरूरी दिशा निर्देश देते हैं. एसपी राकेश कुमार ने कहा कि पुलिस अब मोनू सिंह की गिरफ्तारी के लिए उसके घर की कुर्की-जब्ती करेगी. सड़कों पर इश्तिहार चस्पा कर दिया है. अब भी अगर आरोपी ने सरेंडर नहीं किया तो बहुत जल्द एक्शन देखने को मिलेगा.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!