Khan Sir on Vaishali DM: खान सर ने दावा किया है कि होली के बाद वैशाली के डीएम यशपाल मीणा का तबादला कर दिया जाएगा. अब चर्चा होनी लगी कि ये खान सर को कैसे पता कि होली के बाद इनका ट्रांसफर हो जाएगा?
Trending Photos
Khan Sir News: देश के फेमस शिक्षक खान सर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार खान सर ने विपिन सर के समर्थन में वैशाली के डीएम यशपाल मीणा को लेकर बहुत बड़ा दावा कर दिया है. खान सर के इस दावे के बाद चर्चा होने लगी कि आखिर खान सर ने कौन सा दावा कर दिया? सोशल मीडिया पर खान सर का वैशाली के डीएम को लेकर किया गया दावा चर्चा का विषय बना हुआ है. आइए इस ऑर्टिकल में जानने कि कोशिश करते हैं कि खान सर ने विपिन सर का किस मामले में सपोर्ट किया. साथ ही डीएम यशपाल मीणा को लेकर क्या दावा किया?
दरअसल, खान सर ने बच्चों को पढ़ने के दौरान के वीडियो में वैशाली के डीएम यशपाल मीणा पर शालीन भाषा के साथ फायर होते नजर आए. वीडियो में खान सर ने वैशाली के डीएम के ट्रांसफर होने का दावा किया. खान सर ने कहा कि होली के बाद इनका (YashPal Meena) ट्रांसफर हो जाएगा. इतना ही नहीं वैशाली के डीएम यशपाल मीणा का किस जिले में ट्रांसफर होगा, इसको भी बताया.
ऑनलाइन क्लास में बच्चों से खान सर ने कहा कि होली बाद इनका (DM YashPal Meena) ट्रांसफर हो जाएगा. इनको (YashPal Meena) या तो समस्तीपुर भेजा जाएगा या खगड़िया भेजा जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि अब बेचारा समस्तीपुर वाला और खगड़िया वाला समझे आपन नसीब. आपको काम करना है या नहीं करना है, वो आपका डिपार्टमेंट जाने, लेकिन इज्जत से बात करने में क्या जाता है.
यह भी पढ़ें:'पता नहीं काहे कुर्सिया पर अफसर सब सफेद धोती रखेला..', यशपाल को खान सर ने रगड़ दिया
बता दें कि वैशाली जिले डीएम यशपाल मीणा पर शलाहा पंचायत के मुखिया विपिन कुमार राय उर्फ विपिन सर ने बेहद गंभीर आरोप लगाया हैं. विपिन सर शलाहा में पंचायत भवन निर्माण को लेकर अवैध कब्ज़ा हटाने की मांग को लेकर डीएम साहब के पास निवेदन लेकर पहुंचे थे. मगर, डीएम यशपाल मीणा ने उनके साथ रे... तू... और बिहारी जैसे अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया. इतना ही नहीं आवेदन तक नहीं लिया. खान सर इसी मामले में विपिन सर के समर्थन में बोल रहे थे.
यह भी पढ़ें: रे... तू... बिहारी... गालीबाज डीएम से वैशाली की जनता में भारी आक्रोश
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!