Rohtas News: बिहार के रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर अन्य रेलवे स्टेशनों के तरह की महाकुंभ जाने वाले वाले यात्रियों की काफी भीड़ उमड़ी हुई है. लोग किसी तरह खिड़की से ट्रेन के अंदर घुस रहे हैं. ऐसे में आरपीएफ के इंस्पेक्टर रामविलास राम लोगों के लिए मसीहा साबित हो रहे हैं.
Trending Photos
Rohtas News: सासाराम: बिहार के रोहतास जिले के डेहरी से खबर सामने आई है, जहां उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ में जाने के लिए ट्रेनों में काफी भीड़ चल रही है. रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाले लोगों का तांता लगा हुआ हैं. ऐसे में डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर लोग किसी तरह प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. जिसमें एक कोच का दरवाजा नहीं खुलने पर आरपीएफ के इंस्पेक्टर रामविलास राम ने एक महिला यात्री और उसके बच्चे को खिड़की से ट्रेन के अंदर चढ़ाया हैं. पुलिसकर्मी की ये सुखद तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह कह रहे हैं कि सभी महिला यात्री उनकी मां-बहन है और एक महिला यात्री को वो खुद गोद में उठाकर उसे कोच के अंदर खिड़की से चढ़ा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Crime: शराब माफियाओं के खिलाफ वैशाली पुलिस का अभियान, कई भट्ठियों और 3000 लीटर से ज्यादा शराब नष्ट
इंस्पेक्टर रामविलास ने महिला को ट्रेन के अंदर चढ़ाने के बाद उसके बच्चे को गोद में उठाकर उन्होंने खिड़की से अंदर डाला. इतना ही नहीं उनके सभी सामान को भी खिड़की से ही अंदर रख दिया और फिर उसके पति को भी इस खिड़की से अंदर भेजा.
वहीं, दूसरी ओर कुंभ जाने वाले महिलाओं की भीड़ में इंस्पेक्टर रामविलास एक बच्ची को अपनी गोद में उठाकर ट्रेन में चढ़ा रहे हैं. बता दें कि इन दिनों इंस्पेक्टर रामविलास राम अपने यात्रियों की सेवा के लिए काफी चर्चा में है. वो रात-दिन यात्रियों को सुविधाजनक तरीके से ट्रेन में चढ़ाने में व्यस्त हैं.
ये भी पढ़ें: पैर को जानवरों ने नोंच डाला... चेहरे को कुचला, झाड़ी में मिला 16 साल के लड़के का शव
बता दें कि प्रयागराज में महाकुंभ को देखते हुए ट्रेनों में काफी भीड़ चल रही है. ऐसे में सामान्य यात्री जो दैनिक यात्रा करते हैं, उन लोगों की परेशानी और बढ़ गई है. देश के अलग-अलग कोनों से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों की यही स्थिति है.
इनपुट - अमरजीत के.आर. यादव
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!