Bhojpuri Song: 'दुनिया ही छोड़ देबउ', इसके आगे क्या कोई टिकेगा!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2644278

Bhojpuri Song: 'दुनिया ही छोड़ देबउ', इसके आगे क्या कोई टिकेगा!

Bhojpuri Song: भोजपुरी स्टार आशीष यादव का एक म्यूजिक वीडियो यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. यह गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. दर्शकों का प्यार लगातार बरस रहा है.

 

भोजपुरी की बड़ी खबरें

Bhojpuri Song Duniya Hi Chod Debau: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक नया सुपरस्टार उभर रहा है. उस स्टार का नाम है आशीष यादव, जिसकी सुरीली आवाज ने भोजपुरी में तहलका मचा दिया है. हालांकि, आशीष यादव का एक नया भोजपुरी गाना रिलीज हुआ है. गाना रिलीज होते ही दर्शकों के दिलों में बस गया है. चर्चा होने लगी कि क्या कोई अब इस गाने के सामने टिकेगा? क्योंकि नाम बहुत शानदार है. दर्दभरा म्यूजिक वीडियो है, जो सुनने पर मजबूर कर रहा है. 

एक्ट्रेस नैंसी यादव और आशीष यादव की जोड़ी हिट 

दरअसल, भोजपुरी गाना दुनिया ही छोड़ देबउ सारेगामा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर 10 फरवरी, 2025 दिन सोमवार को अपलोड किया गया है. आशीष यादव का यह गाना दिल की गहराइयों को छू लेने वाला है. भोजपुरी गाना दुनिया ही छोड़ देबउ (Bhojpuri Song Duniya Hi Chod Debau) एक्ट्रेस नैंसी यादव भी हैं. इस गाने को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.

आशीष यादव ने दुनिया ही छोड़ देबउ को अपनी आवाज दी

आशीष यादव का दुनिया ही छोड़ देबउ (Duniya Hi Chod Debau) म्यूजिक वीडियो यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. यूट्यूब के म्यूजिक सेक्शन में यह गाना 22 नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.  बात करें कि इस गाने को किसने गाया है तो आशीष यादव ने दुनिया ही छोड़ देबउ को अपनी आवाज दी है. वहीं, गाने को आनंद प्रकाश ने लिखा है, जबकि म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है.

​यह भी पढ़ें:'जोश में आएंगे तो मदहोश' कर देगा निरहुआ-आम्रपाली दुबे का 3 गाना, जिसमें सबकुछ मौजूद

क्या यह गाना हिट हो जाएगा?

यह भोजपुरी गाना वीडियो बहुत ही प्यारा है. वीडियो की क्वालिटी बेहद शानदार है. आशीष यादव और नैंसी यादव ने इस म्यूजिक वीडियो में बेहतरीन एक्टिंग की है. दोनों की जोड़ी फैन्स को खूब पसंद आ रही है. माना जा रहा है कि गाना हिट हो जाएगा.

यह भी पढ़ें:'14 के होली बा', आ गया मार्केट में फगुआ का तगड़ा गाना

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news