Valentine's Day पर सुनिए ये 5 भोजपुरी गाने और फील कीजिए रोमांटिक पल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2644929

Valentine's Day पर सुनिए ये 5 भोजपुरी गाने और फील कीजिए रोमांटिक पल

Valentine's Day 2025: 14 फरवरी को प्रेम दिवस पर अपने साथी के लिए चुनिए भोजपुरी की कुछ खास गजल. जो दोनों के प्रेम को अमर कर दे. अगर प्रेमी से बिछड़ गए हैं तो याद करने पर मजबूर कर दे. 

भोजपुरी की बड़ी खबरें

Valentine's Day: चॉकलेट और फूलों को भूल जाइए, अपने पूर्व प्रेमी के नाम पर एक कॉकरोच का नाम रखना और उसे किसी जानवर के खाने में बदलते देखना कैसा रहेगा? इस साल अमेरिका भर के कई चिड़ियाघर दिल टूटने वाले लोगों को अपने ब्रेकअप को बदला लेने के एक स्वीट तरीके से बदलने का मौका दे रहे हैं. ये वेलेंटाइन्स डे स्पेशल उतने ही मजेदार हैं, जितने कि वे दिल को सुकून देने वाले हैं. इस ऑर्टिकल में जानेंगे भोजपुरी के वो 5 गानों के बारे में आपको रोमांटिक कर देगा.

1. मुस्कुरा देले बाड़ी / राकेश तिवारी 
भोजपुरी गानों के जरिए प्यार का दिन यानी वेलेंटाइन्स डे को मनाइए. साथ ही अपने साथी को खुश कर दीजिए. मुस्कुरा देले बाड़ी गाने को राकेश तिवारी ने गाया है. इस गाने को मनोज भावुक ने लिखा है. यह एक बेहतरीन भोजपुरी गजल है. आपने अभी तक नहीं सुना तो जरूर सुनिए और मस्त रहिए.

2. मुहब्बत खेल ह अइसन / सुशांत अस्थाना
भोजपुरी गजल के जरिए प्रेम के त्योहार को प्रेमिका-प्रेमी को मनाना चाहिए. मुहब्बत खेल ह अइसन को सुशांत अस्थाना ने गाया है. यह गजल इतना प्यारा है एक बार सुनने के बाद आप शायद ही भूल पाएंगे. मुझे उम्मीद है कि आप सभी को यह पसंद आएगा. इस गाने को भोजपुरी राइटर मनोज भावुक ने लिखा है.

3. दिल चोरावे ना आवेला / सोविता पांडेय
दिल चुरावे ना आवेला उनका... गुल खिलावे ना आवेला उनका... यह भोजपुरी गजल बहुत ही प्यारा है. इसके गजलकार मनोज भावुक हैं. आवाज चंदन तिवारी ने दिया है. वहीं, तबला की धुन पर ताल राकेश हरिपुरी ने दिया है. दिल चोरावे ना आवेला गजल सुनने के बाद आपका सोया प्रेम जाग जाएगा.

4. रूप के धाह में जरा गइलू / राकेश तिवारी 
अपने प्रेमी को याद कीजिए और वेलेंटाइन्स डे पर भोजपुरी गजल रूप के धाह में जरा गइलू को जरुर सुनना चाहिए. रूप के धाह में जरा गइलू गजल को राकेश तिवारी ने गाया है. वहीं, मनोज भावुक ने अपने कलाम का जादू एक बार फिर से बिखेरा है.

5. बात खुल के कहीं भइल बा का / उदय नारायण सिंह
भोजपुरी राइटर मनोज भावुक ने क्या कमाल की गजल लिखी है. पढ़िए- बात खुल के कहीं, भइल बा का? प्यार के रंग चढ़ गइल बा का? रंग चेहरा के बा उड़ल काहें? चोर मन के धरा गइल बा का? हम त हर घात के भुला गइलीं, रउरा मन में अभी मइल बा का? आईं अबहूँ रहे के मिल-जुल के जिन्दगी में अउर धइल बा का? और सुनिए भी.

Trending news