'बिहार 2025 मिशन' का बिगुल फुंकने भागलपुर आ रहे हैं पीएम मोदी, 20 हजार करोड़ का देंगे तोहफा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2645030

'बिहार 2025 मिशन' का बिगुल फुंकने भागलपुर आ रहे हैं पीएम मोदी, 20 हजार करोड़ का देंगे तोहफा

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के दौरे पर आ रहे है. इस दिन पीएम बिहार 2025 मिशन का आगाज करने वाले हैं.

पीएम मोदी

जमुई: बिहार के नगर विकास और आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर आ रहे हैं, इसी दिन बिहार 2025 मिशन का आगाज होगा. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार का सफाया हुआ और दिल्ली के लोगों ने आपदा को बदलकर अवसर लाया है, उसी तरह आपको बिहार में भी देखने को मिलेगा.

जमुई में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार बिहार आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर भागलपुर समेत पूरे इलाके में उत्सव का वातावरण है. भागलपुर में जिस तरह से लोगों में उत्साह है, उससे साफ है कि 24 फरवरी को प्रधानमंत्री का ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा. इस दिन 20 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात बिहार को मिलेगी.

ये भी पढ़ें- Land Dispute: जमीन विवाद में बेतिया में 10 को कूटा, सात को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजद अध्यक्ष लालू यादव 'हमलोगों के रहते बिहार में भाजपा के सत्ता में नहीं आने देने' के बयान पर बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि वे लंबी उम्र तक जीवित रहें, यह मेरी कामना है, लेकिन भाजपा की सरकार बनने से वे रोक नहीं पाएंगे. उन्होंने पिछली एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि लालू यादव ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण आंदोलन से जुड़े एक रथ को भी रोकने का काम किया था, आज भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण हो गया. हमें जब-जब रोकने की कोशिश हुई, हम और आगे बढ़े हैं. राजद के एक नेता के वायरल वीडियो के संदर्भ में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह राजद की संस्कृति को दर्शाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि राजद का चरित्र दिन और रात में अलग-अलग होता है.

इनपुट- आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news