BPSC 70वीं परीक्षा में कथित पेपर लीक विवाद के बीच खान सर ने बड़ा दावा किया है कि गया और नवादा कोषागार से प्रश्नपत्र गायब थे, जिन्हें 4 जनवरी को एक केंद्र को दिया गया. उन्होंने कहा कि अब उनके पास ठोस सबूत हैं और कोर्ट में उनकी जीत पक्की है.
Trending Photos
Khan Sir On BPSC Paper Leak: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में कथित अनियमितताओं और पेपर लीक को लेकर राज्य में हंगामा जारी है. इसी बीच मशहूर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि जिस सबूत की उन्हें दो महीनों से तलाश थी, वह अब मिल गया है. उन्होंने विश्वास जताया कि अब कोर्ट में उनकी जीत तय है.
गया और नवादा कोषागार से गायब हुए प्रश्नपत्र
खान सर ने आरोप लगाया कि परीक्षा के लिए तैयार किए गए प्रश्नपत्रों में अनियमितताएं हुई हैं. उन्होंने बताया कि नियमों के अनुसार, प्रश्नपत्र तीन सेट में तैयार किए जाते हैं ताकि अगर एक सेट लीक हो जाए, तो बाकी का इस्तेमाल किया जा सके. परीक्षा के बाद बचे हुए प्रश्नपत्रों को संबंधित जिले के कोषागार में जमा किया जाता है, लेकिन दो महीने की जांच के बाद यह खुलासा हुआ कि गया और नवादा के कोषागार से प्रश्नपत्र गायब थे. खान सर ने दावा किया कि 4 जनवरी को इन गायब प्रश्नपत्रों को एक परीक्षा केंद्र को सौंप दिया गया, जिससे बड़ी संख्या में अभ्यर्थी सफल हुए.
खान सर ने BPSC पर लगाए गंभीर आरोप
इससे पहले भी खान सर ने BPSC पर सीट बेचने और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. पटना में आयोग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने BPSC को ‘चोर’ तक कह दिया था. उन्होंने कहा, "पहले देश का GDP गिरा, फिर बिहार में पुल गिरा और अब BPSC गिर गया." उनके इस बयान ने परीक्षा विवाद को और तूल दे दिया.
खान सर को लीगल नोटिस जारी
BPSC ने खान सर के इन आरोपों पर सख्त रुख अपनाते हुए 11 जनवरी को उन्हें कानूनी नोटिस भेजा. खान सर को आयोग और उसके अधिकारियों पर टिप्पणी करने के लिए 15 दिनों के भीतर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा गया है. बता दें कि 13 दिसंबर को आयोजित संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) के दौरान हुई अनियमितताओं के चलते अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे. इस बीच, खान सर के खुलासे ने इस विवाद को और गर्मा दिया है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!