पश्चिम चंपारण के डीएम दिनेश कुमार राय ने ठकराहाँ प्रखंड का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने 8 एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे और गन्ने की फसल उगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया.
Trending Photos
पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी (डीएम) दिनेश कुमार राय ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश सीमा पर स्थित ठकराहां प्रखंड का औचक निरीक्षण किया. यह दौरा उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच चल रहे टकराव और विकास कार्यों में आ रही बाधाओं की शिकायतों के बाद किया. डीएम ने अपने दल-बल के साथ प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लिया और अवैध कब्जे व भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी.
निरीक्षण के दौरान डीएम को 8 एकड़ सरकारी कृषि भूमि पर अवैध कब्जे और गन्ने की फसल उगाने की जानकारी मिली. उन्होंने तत्काल इस भूमि पर प्रशासनिक कब्जा करने और फसल जब्त करने का आदेश दिया. डीएम ने बताया कि कृषि विभाग के अधिकारी प्रवीण कुमार ने जमीन की जांच की और पाया कि कुछ दबंगों ने बिना किसी अनुमति के सरकारी जमीन हथिया ली थी. इसके बाद ठकराहां सीओ सुमित राज और थानाध्यक्ष जय नारायण राम को जमीन जब्त करने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए.
डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों का सर्वे कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने बीडीओ संभवी श्रीवास्तव को पात्र लाभार्थियों को शामिल करने और समय से सर्वे पूरा करने को कहा. इसके अलावा, डीएम ने ठकराहां प्रखंड में 16 करोड़ रुपये की लागत से एक नए हाई-टेक भवन के निर्माण की जानकारी दी, जिसके लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है.
डीएम दिनेश कुमार राय ने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य भ्रष्टाचार और अवैध कब्जे को पूरी तरह खत्म करना है. उन्होंने कहा, "सरकारी जमीन और संसाधनों का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हमारी टीम लगातार निगरानी करेगी और किसी भी गलत काम करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!