Bihar News: पटना पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो लोगों को किया गिरफ्तार. उनके पास से 7 पे फोन स्कैनर, 25 लड़कों के मैट्रिक का मूल प्रमाण पत्र, 4 व्यक्ति का स्नातक प्रमाण पत्र ,19 व्यक्ति का पैन कार्ड, 19 व्यक्ति का मतदाता पहचान पत्र, 24 व्यक्ति का आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज को भी बरामद किया है.
Trending Photos
Patna News: पटना के खगौल में दो ठग को गिरफ्तार किया गया है. बेरोजगार युवाओं को नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का खगौल पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इस मामले में एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से बड़ी संख्या में फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं. गौतम कुमार नामक युवक ने खगौल थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 10,000 रुपये लिए गए, लेकिन उसे कोई नौकरी नहीं मिली. इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रोहित उर्फ गुड्डू और बेबी देवी को गिरफ्तार किया.
यह गिरोह कथित रूप से एक ट्रेनिंग सेंटर चला रहा था, जहां सैकड़ों छात्रों को नौकरी दिलाने का लालच देकर 10,000 से 20,000 रुपये तक वसूले जाते थे. पुलिस जांच में अब तक 19 पीड़ितों की पहचान हो चुकी है, जिनसे पैसे लिए गए थे, लेकिन न तो उन्हें नौकरी मिली और न ही पैसे वापस किए गए.
पुलिस ने छापेमारी के दौरान 7 पे फोन स्कैनर, 25 छात्रों के मूल मैट्रिक प्रमाण पत्र, 25 मैट्रिक सर्टिफिकेट, 4 स्नातक प्रमाण पत्र, 19 पैन कार्ड, 19 मतदाता पहचान पत्र और 24 आधार कार्ड समेत कई अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं.
यह भी पढ़ें:CM नीतीश आज आएंगे जहानाबाद, 200 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात
ASP भानु प्रताप सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गिरोह के अन्य साथी कौन-कौन हैं. पुलिस ने युवाओं को सतर्क रहने की सलाह दी है और कहा है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को नौकरी के नाम पर पैसे देने से पहले पूरी जांच-पड़ताल कर लें.
रिपोर्ट: इश्तेयाक खान
यह भी पढ़ें:18 फरवरी को कैमूर पहुंचेंगे CM नीतीश, करोड़ों की लागत से किया जा रहा विकास कार्य
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!