Valentine's Day: आज दुनिया भर में कपल वैलेंटाइन डे मना रहे हैं. ऐसे में चलिए हम आपको राजधानी पटना के दृष्टिहीन प्रेमी युगल के अजब प्रेम की गजब कहानी के बारे में बताते हैं. जिन्हें मन की आंखों से एक दूसरे को देखकर प्यार हुआ और दृष्टिहीन सौरभजीत के लिए करिश्मा महाराष्ट्र से भागकर बिहार आ गई.
Trending Photos
Valentine Day Special: प्यार में कोई सीमा नहीं होती है, प्यार में लोग सभी बाधा, परेशानियों, धर्म, जाती, मजहब की दीवार को तोड़ देते हैं. प्यार करने के लिए आंखों का होना भी जरूरी नहीं होता है. मन की आंखों से एक दूसरे को देखना और एक दूसरे का सम्मान करना भी प्यार है. ऐसी ही मोहब्बत की अनोखी कहानी पटना से सामने आई है. जहां दृष्टिहीन दंपत्ति सौरभजीत और करिश्मा की लव स्टोरी आपके दिल को छू जाएगी. इनकी लव स्टोरी की कहानी सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र तक में खूब चर्चा का विषय बनी हुई है. सौरभजीत पटना के कमला नेहरू नगर में अपनी पत्नी करिश्मा और दो बच्चों के साथ रहते हैं. दोनों एक साथ काफी खुश हैं और दोनों एक दूसरे से बेहद प्रेम करते हैं. सौरभजीत ने बताया कि नेशनल एसोसिएशन का ब्लाइंड के हॉस्टल में वह साल 2010 में फिजियोथैरेपी का कोर्स सीखने मुंबई गए थे. यहीं करिश्मा भी कंप्यूटर कोर्स सीख रही थी.
ये भी पढ़ें: प्यार की ऐसी मिसाल, सासों की डोर टूटी तो काट डाला पहाड़, ये हैं दशरथ मांझी की कहानी
साल 2011 में उन लोगों की मुलाकात हुई. मुलाकात दोस्ती में तब्दील हुई और फिर दोस्ती प्यार में तब्दील हुई. करिश्मा के घर वाले नहीं मान रहे थे, तो वह उन्हें भगा लाए और कोर्ट में उन लोगों ने शादी कर ली. करिश्मा महाराष्ट्र से है और वह बिहार से. उस समय महाराष्ट्र के लोग बिहारी को बहुत अच्छा नहीं मानते थे.
करिश्मा ने बताया कि जब उन्होंने अपने घर वालों को बताया कि उनका एक दोस्त है और वो उनसे प्यार करती है, उसी से शादी करना चाहती है. इसके बाद घर वालों ने करिश्मा को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. घर वालों का कहना था कि लड़का बिहारी है और इस लड़के से शादी नहीं होगी.
ये भी पढ़ें: वर्क फ्रॉम होम के नाम पर हो रही लूट! कैसे फंसी रांची की ये महिला, क्या है घटना जानिए
दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश हैं, लेकिन आंख न होने का मलाल है. जब करिश्मा सजती संवरती है, तब सौरभजीत उनकी काफी तारीफ करते है. उन्होंने कहां की सुविधा के अभाव में बाकी कपल की तरह अपनी प्रेमिका को प्यार नहीं कर पाते और कहीं बाहर नहीं घुमा पाते हैं. आर्थिक तंगी भी एक बड़ा कारण है फिर भी वो अपने प्यार के साथ काफी खुश है.
इनपुट - सन्नी कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!