Jamui Latest News: बिहार के जमुई में बड़ा रेल हादसा होने से टल गया. दरअसल, जसीडीह-झाझा रेलखंड पर एक इंच तक रेल पटरी कटी हुई मिली. बताया जा रहा है कि अगर जानकारी देर से होती तो हादसा हो सकता था.
Trending Photos
Jamui News: जमुई के जसीडीह-झाझा मुख्य रेलखंड पर बीती देर रात एक बड़ी रेल दुर्घटना टल गई. जहां दादपुर-झाझा के बीच अप लाइन पर असामाजिक तत्वों ने रेल पटरी को करीब एक इंच तक काटने का प्रयास किया. यह क्षति पोल संख्या 371/21 और 371/23 के बीच पाई गईं. बताया जाता है कि असामाजिक तत्वों ने रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है, जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.
बताया जा रहा है कि इस जगह से 30 किलोमीटर के स्पीड से ट्रेन गुजर रही है. जिससे रेल परिचालन में गंभीर बाधा आ सकती थी. अगर समय रहते इस घटना का पता नहीं चलता, तो किसी बड़ी ट्रेन दुर्घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता था. रेलवे अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर जांच टीम को रवाना किया गया है.
रेल कर्मी किशोर कुमार ने बताया कि देर रात पोल संख्या 371 21 के बीच किसी ने ब्लेड से रेल पटरी को काट दिया है उसके बाद हमने उसे सेक्शन इंजीनियर को इसकी सूचना देने को कहा था. रात में सेफ्टी क्लैम्प लगा दिया गया था जिसके बाद गाड़ी परिचालन शुरू किया गया है.
यह भी पढ़ें:Mokama Firing Case: मोनू की पत्नी, बहन नेहा कुमारी पर FIR, दिमाग भन्ना देगी वजह
उन्होंने कहा कि किसी का कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन अगर इसकी जानकारी देर से होती तो कहीं ना कहीं बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है. हालांकि, रेलवे के पदाधिकारी और कर्मी रेलवे ट्रैक को बदलने में लगे हुए हैं.
यह भी पढ़ें:'तू अपना क्लास में पढ़ाव...', कैमूर में महिला प्रिंसिपल और शिक्षक के बीच चला जूता
रिपोर्ट: अभिषेक निरला
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!