'सस्‍ती लोकप्रियता...', खान सर का दावा, पेपर लीक के है सबूत, BPSC ने दिया तगड़ा जवाब
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2645852

'सस्‍ती लोकप्रियता...', खान सर का दावा, पेपर लीक के है सबूत, BPSC ने दिया तगड़ा जवाब

Bihar News: सोशल मीडिया पर बीपीएससी को लेकर परीक्षा से संबंधित उठाए जा रहे सवालों पर बीपीएससी की प्रतिक्रिया सामने आ गई है. बीपीएसपी ने कहा कि सभी सफल अभ्‍यर्थियों को ऐसे तत्‍वों से सावधान रहने की आवश्‍यकता है.

बिहार की खबरें (File Photo)

BPSC News: बिहार लोक सेवा आयोग ने बिना नाम लिए खान सर के खुलासे का जवाब दिया है. बीपीएससी ने कहा कि कुछ कोचिंग संचालकों की तरफ से सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाया जा रहा है कि दिनांक 04.01.2025 को आयोजित एकीकृत 70वीं संयुक्‍त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा में प्रश्‍न-पत्र का नया सेट प्रिन्‍ट नहीं कराकर दिनांक 13.12.2024 को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रिन्‍ट कराये गये प्रश्‍न-पत्र के सेट में से अप्रयुक्‍त (Unused) प्रश्‍न-पत्र के सेट का प्रयोग किया गया था.

इस मामले आयोग स्‍पष्‍ट करता है कि दिनांक 04.01.2025 को आयोजित पुनर्परीक्षा के लिए आयोग के प्रावधानानुसार अभ्‍यर्थियों की संख्‍या के अनुरूप तीन नये प्रश्‍न-पत्र सेट प्रिंट कराये गये थे. साथ ही Element of Surprise के तहत एक सेट प्रश्‍न-पत्र का चयन कर पुनर्परीक्षा में उपयोग किया गया. नये प्रश्‍न-पत्र सेट प्रिंट कराने के कारण ही पुनर्परीक्षा आयोजित करने में 21 दिनों का समय लगा. लिहाजा, सोशल मीडिया पर प्रचारित/प्रसारित आरोप पूर्णत: निराधार है.

यह भी पढ़ें:Jharkhand News: शब-ए-बारात की वजह से झारखंड में 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द

बीपीएससी ने कहा कि सभी सफल अभ्‍यर्थियों को ऐसे तत्‍वों से सावधान रहने की आवश्‍यकता है. इस तरह के अवांछित तत्‍व अभ्‍यर्थियों का ध्‍यान आकृष्‍ट करने, लगातार खबरों में बने रहने और सस्‍ती लोकप्रियता प्राप्‍त करने के लिए पूर्व में भी Normalization और अनावश्‍यक विषयों को मुद्दा बनाकर बिना किसी जानकारी के कल्‍पना के आधार पर लगातार भ्रम/अफवाह फैलाने के लिए सोशल मिडिया पर साक्षात्‍कार देते रहते हैं. अभ्‍यर्थियों को सूचित किया जाता है कि सही जानकारी/सूचना के लिए आयोग के आधिकारिक वेबसाईट का अनुसरण करें.

यह भी पढ़ें:7 पे फोन स्कैनर, 19 पैन कार्ड, 25 सर्टिफिकेट,नौकरी के नाम पर महिला-पुरुष का खेल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news