Nitish Kumar and Wife Manju Kumari: नीतीश कुमार की लव स्टोरी के बारे में हर कोई जानना चाहता है. वैसे भी उनकी लव स्टोरी सभी को पता होगी, क्योंकि उन्होंने मंजू देवी से कोर्ट मैरिज की थी.
Trending Photos
Nitish Kumar Love Story: 14 फरवरी, 2025 दिन शुक्रवार यानी आज वैलेंटाइन डे है. इस दिन को प्यार का प्रतीक माना जाता है. इस प्यार वाले दिन को पूरी दुनिया में मनाया जाता है. हालांक, भारत में जब प्यार करने वालों की बात आती है तो सबसे पहले हीर-रांझा, लैला-मजनू को याद किया जाता है, लेकिन कुछ और ऐसे भी लोग हैं तो इनके प्यार को भी बाद देते हैं. इन्हीं में से एक माना जाए तो बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी हैं, जिनकी लव स्टोरी किसी प्ररेणा से कम नहीं हैं. आइए नीतीश कुमार और मंजू देवी की लव स्टोरी के बारे में सबकुछ.
नीतीश कुमार और मंजू देवी की लव स्टोरी बहुत ही साधरण मानी जा सकती है, लेकिन थी बहुत अनमोल. दोनों की प्रेम कहानी बहुत दिलचस्प है. नीतीश कुमार और मंजू देवी की लव स्टोरी तब शुरू होती है. जब नीतीश कुमार पटना के इंजीनियरिंग कॉलेज के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट थे. कहा जाता है कि उस वक्त नीतीश कुमार पूरे क्षेत्र में मोस्ट एलिजिबल बैचलर थे. इस दौरान नीतीश कुमार और मंजू देवी की मुलाकात हुई. दोनों में प्यार पनपने लगा.
मंजू देवी नीतीश कुमार के बगल के सियोदा गांव में रहती थीं. वह पटना के मगध महिला कॉलेज में समाजशास्त्र की पढ़ाई करती थीं. हालांकि, मंजू देवी और नीतीश कुमार का रिश्ता परिवार वालों ने तय किया था, लेकिन दोनों में प्रेम अथाह था. नीतीश जहां ओबीसी हैं. वहीं, उनकी पत्नी मंजू कायस्थ थीं.
वहीं, जिस समय नीतीश कुमार ने राजनीति की पेचीदगियों को समझना शुरू किया, उस समय उनकी पत्नी मंजू एक स्कूल में शिक्षिका के रूप में काम कर रही थीं. नीतीश कुमार की शादी 23 फरवरी, 1973 को मंजू कुमारी सिन्हा से हुई थी. नीतीश कुमार ने ने मंजू से साल 1973 में कोर्ट मैरिज की थी. नीतीश कुमार ने अपनी शादी में एक रुपया भी दहेज में नहीं लिया था.
यह भी पढ़ें:Mokama Firing Case: मोनू की पत्नी, बहन नेहा कुमारी पर FIR, दिमाग भन्ना देगी वजह
बता दें कि नीतीश कुमार को उस वक्त बहुत बड़ा झटका लगा, जब साल 2007 में उनकी पत्नी मंजू कुमारी सिन्हा का निधन हो गया. इस दिन नीतीश कुमार फूट फूटकर खूब रोए थे. 34 साल के खुशहाल वैवाहिक जीवन के बाद मंजू की मौत नीतीश और उनके बेटे निशांत कुमार के लिए बहुत बड़ा सदमा था.
यह भी पढ़ें:Bihar Land Survey: अब रैयतों की जमाबंदी का तैयार होगा ऑनलाइन डाटा, 15 मार्च खास डेट
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!