पटना नगर निगम के आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर 14 फरवरी को मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में नगर निगम के नवाचारों और उपलब्धियों पर व्याख्यान देंगे, जिससे निगम की ब्रांड वैल्यू में वृद्धि होगी.
Trending Photos
पटना नगर निगम के द्वारा किए गए नवाचार और उसकी सफलताओं से देशभर के आईएएस अधिकारियों को अवगत कराने के लिए एक बड़ा अवसर मिला है. मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी ने पटना नगर निगम के आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर को 14 फरवरी को सिविल सेवा प्रशिक्षण संस्थान में व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया है. यह पहली बार है जब पटना नगर निगम के संरचनात्मक बदलाव और सेवाओं में नवाचार पर राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा की जाएगी.
राष्ट्रीय स्तर पर पटना नगर निगम की पहचान मजबूत
इस आमंत्रण से न केवल पटना नगर निगम के कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी, बल्कि निगम की ब्रांड वैल्यू में भी वृद्धि होगी. पिछले तीन वर्षों में नगर निगम ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं, जिनमें स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करना भी शामिल है.
वैश्विक मंच पर पटना नगर निगम की भागीदारी
10 अक्टूबर 2023 को सऊदी अरब की राजधानी रियाद में आयोजित ग्लोबल इनोवेशन समिट में भी पटना नगर निगम को भाग लेने का अवसर मिला था. भारत से केवल आठ शहरों का चयन इस सम्मेलन के लिए किया गया था, जिनमें पटना के अलावा पुणे, पणजी, इंदौर, सूरत, अहमदाबाद, कोची और वाराणसी शामिल थे.
पटना स्मार्ट सिटी की उपलब्धियां
पटना नगर निगम के आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर, पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक भी हैं. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर को स्कॉच अवार्ड के लिए चयनित किया गया था, जिससे शहर के प्रशासनिक कार्यों में आधुनिकता और दक्षता आई है.
नगर निगम के नवाचार और सुविधाएं
पटना नगर निगम ने न केवल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी पहचान बनाई है, बल्कि निगम क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों के लिए भी कई सुविधाएं शुरू की हैं. दशकों से चले आ रहे 659 कचरा प्वाइंट्स को समाप्त कर स्वच्छता में सुधार किया गया है, जिससे शहर की सफाई व्यवस्था को नई दिशा मिली है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!