Jitan Ram Manjhi Viral Social Media Post: केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी ने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 2005 से लेकर अब तक एनडीए की ही सरकार है और आगे भी रहेगी.
Trending Photos
केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है. जीतन राम मांझी ने लिखा कि लालूजी, आप कोई भविष्यवक्ता नहीं हैं, लेकिन एक बात जान लीजिए कि 2005, 2010 और 2014 में आपके सामने ही बिहार और केंद्र में एनडीए की सरकार बनी और आगे भी एनडीए की ही सरकार रहेगी.
2005 से 2024 तक एनडीए का दबदबा
जीतन राम मांझी ने अपने पोस्ट में याद दिलाया कि 2005 में लालू प्रसाद यादव के सामने ही बिहार में भाजपा गठबंधन वाली एनडीए सरकार बनी थी. इसके बाद 2010 में भी एनडीए ने लालू यादव और उनकी पार्टी को करारी शिकस्त दी थी. 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा नीत एनडीए की सरकार बनी, जिसने लालू यादव के राजनीतिक वर्चस्व को चुनौती दी. जीतन राम मांझी ने जोर देकर कहा कि आज भी बिहार और केंद्र में एनडीए की सरकार है और भविष्य में भी यही गठबंधन सत्ता में बना रहेगा.
खादी मॉल से 'जलन का लोशन' खरीदने की सलाह
अपने पोस्ट में जीतन राम मांझी ने चुटकी लेते हुए लिखा कि अगर इस बात से जलन हो रही हो तो हमारे खादी मॉल में जलन कम करने वाला अच्छा लोशन मिलता है, जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं. जीतन राम मांझी की इस टिप्पणी ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है और सोशल मीडिया पर यह बयान खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं तेज
मांझी के इस पोस्ट पर राजनीतिक दलों और जनता की विभिन्न प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. राजद समर्थकों ने इसे असंवेदनशील करार दिया, जबकि एनडीए समर्थकों ने इसे हास्यपूर्ण तंज बताया. यह बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं और 2025 विधानसभा चुनाव नजदीक हैं.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!