TMBU हिंदी विभाग में आमरण अनशन का पांचवां दिन, छात्रों का अडिग रुख
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2646397

TMBU हिंदी विभाग में आमरण अनशन का पांचवां दिन, छात्रों का अडिग रुख

टीएमबीयू हिंदी विभाग में शिक्षक दिव्यानंद के तबादले के विरोध में 25 छात्राएं और 22 छात्र आमरण अनशन पर बैठे हैं, जिन्होंने दिव्यानंद की वापसी तक अनशन जारी रखने की चेतावनी दी है.

Fifth day of hunger strike in TMBU Hindi department students adamant stand

भागलपुर स्थित तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के हिंदी विभाग में शिक्षक दिव्यानंद के तबादले के विरोध में छात्र-छात्राओं का आमरण अनशन पांचवें दिन भी जारी रहा. छात्रों ने कुलपति से मांग की है कि दिव्यानंद का तबादला रद्द कर उन्हें पुनः हिंदी विभाग में बहाल किया जाए. छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, तब तक वे अनशन से नहीं हटेंगे, चाहे इसके लिए उन्हें अपनी जान ही क्यों न देनी पड़े.  

तलवार से केक काटने पर हुआ था विवाद
दरअसल, शिक्षक दिव्यानंद का जन्मदिन छात्रों ने अनोखे अंदाज में मनाया था, जिसमें तलवार से केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वीडियो वायरल होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की. जांच रिपोर्ट के आधार पर दिव्यानंद का तबादला नारायणपुर कॉलेज में कर दिया गया. इसी फैसले के विरोध में हिंदी विभाग के 25 छात्राएं और 22 छात्र आमरण अनशन पर बैठ गए हैं.  

कुलपति की चुप्पी से छात्रों में आक्रोश
आमरण अनशन का पांचवां दिन होने के बावजूद कुलपति द्वारा कोई पहल न किए जाने से छात्रों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. छात्राओं का कहना है कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई, तो वे अनशन स्थल से अपनी लाश ही लेकर जाएंगी. छात्राओं ने स्पष्ट किया कि जब तक दिव्यानंद सर का तबादला रद्द नहीं किया जाएगा, तब तक हिंदी विभाग का ताला नहीं खुलेगा.  

छात्राओं की चेतावनी
हिंदी विभाग की छात्राएं राज लक्ष्मी, पूजा कुमारी और प्रियंका कुमारी ने कहा कि वे अपनी मांग को लेकर पूरी तरह अडिग हैं. उनका कहना है कि दिव्यानंद सर एक आदर्श शिक्षक हैं और उन्हें विभाग से दूर करना छात्रों के हित में नहीं है. यदि विश्वविद्यालय प्रशासन ने जल्द कोई कदम नहीं उठाया, तो इसका परिणाम गंभीर होगा.

यह भी पढ़ें- Valentine Day Special: IPS स्वर्ण प्रभात और IAS प्रतिभा रानी की अनोखी प्रेम कहानी, फिल्मी है लव स्टोरी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news