Bihar Crime: 35 वर्षीय किसान की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2646806

Bihar Crime: 35 वर्षीय किसान की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Bihar Crime: बिहार के सहरसा जिले में अज्ञात अपराधियों ने एक 35 वर्षीय किसान के सिर में गोली मार उसे मौत के घाट उतार दिया है. पुलिस मामले की जांच और हत्या की वजह को जानने में जुटी हुई है. 

 

35 वर्षीय किसान की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Bihar Crime News: सहरसा: बिहार के सहरसा जिले से गोली माकर व्यक्ति की हत्या कर देना का सामला सामने आया है, जहां बनगांव थाना क्षेत्र के पड़री गांव के बड़ी पोखर के समीप अज्ञात अपराधियों ने एक 35 वर्षीय किसान के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है. यह घटना बीते दिन शुक्रवार देर शाम की है, जहां घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. लोग दहशत में हैं. मृतक किसान की पहचान बनगांव थाना क्षेत्र के पड़री वार्ड नंबर 5 निवासी बुधन मुखिया के रूप में की गई है, जो पेशे से एक किसान थे. 

ये भी पढ़ें: अगले 48 घंटे में मौसम में आने वाला है बड़ा बदलाव, बढ़ने वाली हैं लोगों की परेशानी!

लोगों द्वारा घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर शाम मृतक बुद्धन मुखिया मवेशी के चारा के लिए खेत गया हुआ था और फिर साइकिल पर मवेशी का चारा लेकर वापस लौट रहा था, इसी दौरान गांव के बड़ी पोखर के समीप अज्ञात अपराधियों ने उसके सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. 

ये भी पढ़ें: सरकार को पता भी नहीं चला और ग्रामीणों ने खुद बना लिया अपना पुल, यहां की है ये घटना

इधर घटना की सूचना मिलने पर बनगांव थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. सदर अस्पताल में मौजूद पुलिस अवर निरीक्षक मो. मोज्जीम ने बताया कि एक 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है. मामले की जांच चल रही है. हालांकि, घटना की वजह क्या है यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है, पुलिस फिलहाल जांच कर रही है. 

इनपुट - विशाल कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news