Vaishali News: बिहार के वैशाली जिले से शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने करीब पचास लाख के विदेशी शराब को बरामद किया है. बताया जा रहा है कि 510 कार्टून विदेशी शराब को पुलिस ने जब्त किया है.
Trending Photos
Vaishali News: बिहार के वैशाली जिले से शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने करीब पचास लाख के विदेशी शराब को बरामद किया है. बताया जा रहा है कि 510 कार्टून विदेशी शराब को पुलिस ने जब्त किया है. बता दें कि पुलिस ने सराय थाना क्षेत्र से पचास लाख का विदेश शराब जब्त किया. कहा जा रहा है कि बरामद विदेशी शराब पंजाब से लाई जा रही थी. वहीं पुलिस ने गाड़ी के चालक को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार चालक चीमा राम राजस्थान के बाड़मेर जिले के रहने वाला है. बता दें कि ट्रक में पलाईबोर्ड के तहखाने में शराब को रखा गया था.
यह भी पढ़ें: हवाई जहाज से कूदने के शौकीन हैं तो हो जाइए तैयार!16 से 23 फरवरी के बीच जमशेदपुर आइए
वहीं आरोपी चालक से पुलिस हिरासत में पूछताछ चल रही है. दरअसल, वैशाली जिले के सराय थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप सराय थाना क्षेत्र के ही रानी पोखर सन्नी सिंह होटल के समीप लाई गई है. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचना वाली जगह पहुंचकर छानबीन करने लगी. वहां किनारे पर होटल की खाली जगह में एक ट्रक लगी हुई थी. जब उस ट्रक की तलाशी शुरू की तो लकड़ी की प्लाई बोर्ड के तहखाने बनाकर 510 कार्टून पंजाब निर्मित विदेशी शराब बरामद किया गया.
यह भी पढ़ें: Bihar Crime: 35 वर्षीय किसान की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
वहीं चालक को भी हिरासत को लेकर के पूछताछ चल रही है. पूछताछ के दौरान चालक ने अपना नाम चिमा बताया, जोकि मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस ने चीमा राम को जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.
यह भी पढ़ें: ये है राज्य का सबसे प्राचीन हिंदू मंदिर, जहां देवी की इस स्वरूप की होती हैं पूजा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!